Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. WI vs NZ 1st T20I: पंजाब किंग्स के खिलाड़ी ने गेंद और बल्ले से किया कमाल, 225 के स्ट्राइक रेट से ठोके रन; फिर भी हारी वेस्टइंडीज

WI vs NZ 1st T20I: पंजाब किंग्स के खिलाड़ी ने गेंद और बल्ले से किया कमाल, 225 के स्ट्राइक रेट से ठोके रन; फिर भी हारी वेस्टइंडीज

WI vs NZ 1st T20I: वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का पहला टी20 किंग्सटन में खेला गया। न्यूजीलैंड ने यह मुकाबला 13 रनों से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

Written By: Priyam Sinha @@PriyamSinha4
Published on: August 11, 2022 7:55 IST
WI vs NZ 1st T20I- India TV Hindi
Image Source : TWITTER ICC, BLACKCAPS, WINDIES CRICKET WI vs NZ 1st T20I

Highlights

  • ओडियन स्मिथ ने 3 विकेट के बाद ठोके 12 गेंदों पर 27 रन
  • न्यूजीलैंड ने पहले टी20 में वेस्टइंडीज को 13 रनों से हराया
  • तीन मैचों की टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड ने बनाई 1-0 की बढ़त

WI vs NZ 1st T20I: वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत बुधवार 10 अगस्त से हुई। इस सीरीज के तीनों मुकाबले 10, 12 और 14 अगस्त को किंगस्टन जमैका के सबीना पार्क में खेले जाएंगे। पहला मुकाबला बेहद रोमांचक रहा और पूरे 40 ओवर का खेल देखने को मिला। वेस्टइंडीज यह मुकाबला 13 रनों से हार गई और न्यूजीलैंड ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। विंडीज के लिए आईपीएल में पंजाब किंग्स से खेलने वाले ओडियन स्मिथ ने कमाल का प्रदर्शन किया लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।

इस मुकाबले में वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। न्यूजीलैंड की टीम ने पहले खेलते हुए शानदार बल्लेबाजी की। लंबे समय बाद क्रिकेट फील्ड पर लौटे कप्तान केन विलियम्सन ने 47 रनों का योगदान दिया तो डेवोन कॉन्वे ने भी 43 रन बनाए। अंत में जिमी नीशम की 15 गेंदों पर 33 रनों की पारी की बदौलत कीवी टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 185 रन बनाए। मेजबानों के लिए पंजाब किंग्स के ओडियन स्मिथ ने 4 ओवर में 32 रन देकर तीन विकेट झटके। जवाब में विंडीज की टीम की शुरुआत खास नहीं रही।

वेस्टइंडीज की शुरुआत डगमगाई

ओपनर काइल मायर्स महज 1 रन बनाकर टिम साउदी का शिकार बने। कप्तान निकोलस पूरन भी सिर्फ 15 रन बना पाए। शमार ब्रुक्स (42) एक छोर पर डटे रहे लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरते गए। डेवोन थॉमस 1 और शिमरोन हेटमायर 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद होल्डर ने ब्रुक्स का साथ दिया लेकिन 79 के कुल स्कोर पर उन्होंने भी अपना विकेट गंवा दिया। इस वक्त आधी टीम आउट हो चुकी थी और 50 गेंदों पर टीम को जीत के लिए 107 रन चाहिए थे। फिर रोवमेन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड और अंत में ओडियन स्मिथ ने विंडीज की उम्मीदों को फिर जगा दिया।

ओडियन स्मिथ ने रन बनाए लेकिन जीत नहीं दिला पाए

79 के स्कोर पर 5 विकेट गिरने के बाद आए पॉवेल ने 12 गेंदों पर 18 रनों की उपयोगी पारी खेली। उसके बाद रोमारियो शेफर्ड ने 16 गेंदों पर नाबाद 31 रन बना दिए। नजरें थीं सभी की ओडियन स्मिथ पर जिन्होंने 12 गेंदों पर 27 रनों की पारी करीब 225 के स्ट्राइक रेट से खेली। आखिरी दो ओवर में विंडीज को 35 रन चाहिए थे लेकिन लॉकी फर्ग्युसन के 19वें ओवर ने जहां सिर्फ 9 रन बने, मैच फिर कीवी टीम की तरफ मोड़ दिया। आखिरी ओवर में चाहिए थे 26 रन और गेंदबाजी पर थे अनुभवी टिम साउदी। लेकिन ओडियन स्मिथ कमाल नहीं कर पाए और वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 172 रन 7 विकेट गंवाकर 20 ओवर में बना पाई। इस तरह मेहमान कीवी टीम ने मैच जीत सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement