Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. WI vs IND : शिखर धवन के लिए आसान नहीं वेस्टइंडीज की चुनौती, जानिए हेड टू हेड आंकड़े

WI vs IND : शिखर धवन के लिए आसान नहीं वेस्टइंडीज की चुनौती, जानिए हेड टू हेड आंकड़े

WI vs IND : वेस्टइंडीज में भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक कुल 39 मैच हुए हैं और इसमें से 20 मैच अपने नाम किए हैं और टीम इंडिया के हाथ कुल 16 मैचों में ही जीत आई है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Jul 21, 2022 13:19 IST, Updated : Jul 21, 2022 13:19 IST
IND vs WI head to Head
Image Source : INDIA TV IND vs WI head to Head

WI vs IND Head to Head stats : टीम इंडिया का मिशन वेस्टइंडीज शुरू होने जा रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज पहुंच चुकी है और अब प्रैक्टिस भी शुरू हो गई है। तीन वन डे मैचों की सीरीज का पहला मैच 22 जुलाई को खेला जाएगा। शिखर धवन की कप्तानी में भारतीय टीम एक बा फिर मैदान में उतरेगी। वन डे सीरीज के लिए टीम इंडिया के कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है, इसलिए भारत के लिए वेस्टइंडीज की चुनौती कोई आसान नहीं होने वाली। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या को रेस्ट दिया गया है। ऐसे में नए और युवा खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है, साथ ही इन खिलाड़ियों के लिए ये अच्छा मौका होगा कि वे अच्छा प्रदर्शन कर टीम में अपनी जगह सुरक्षित करें। हालांकि ये आसान नहीं है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक खेले गए वन डे मैचों के ​​इतिहास और हेड टू हेड की बात करें तो आंकड़े अपने आप में सब कुछ कहते हैं। 

136 वन डे मैचो में से भारत ने जीते हैं 63 मैच

भारत और वेस्टइंडीज के बीच वन डे क्रिकेट का इतिहास काफी पुराना है। भरतीय क्रिकेट टीम ने साल 1983 में कपिल देव की कप्तानी में जब पहला वन डे विश्व कप जीता था, तब फाइनल में वेस्टइंडीज को ही हराया था। इसी जीत के बाद भारतीय क्रिकेट में एक नई क्रांति आई थी। भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक 136 वन डे मैच हुए हैं। इसमें से टीम इंडिया ने 67 जीते हैं और वेस्टइंडीज ने 63 मैच अपने नाम किए हैं। दो मैच टाई हुए हैं और चार मैच ऐसे भी थे, जिनका कोई परिणाम सामने नहीं आया है। यानी अब तक खेले गए मैचों की बात करें तो मामला करीब करीब बराबर का ही है, टीम इंडिया का पलड़ा हल्का सा भारी नजर आता है। लेकिन ये मत भूलिए कि इस बार हम वेस्टइंडीज की धरती पर उनसे मुकाबला करने जा रहे हैं। टीम इंडिया जब भी वेस्टइंडीज की धरती पर उससे मुकाबले के लिए मैदान में उतरी है तो कठिनाई पेश आई है। 

वेस्टइंडीज की जमीन पर खेले गए 39 मैचों में से केवल 16 मैच जीती है टीम इंडिया
वेस्टइंडीज में भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक कुल 39 मैच हुए हैं और इसमें से 20 मैच अपने नाम किए हैं और टीम इंडिया के हाथ कुल 16 मैचों  में ही जीत आई है। तीन मैचों का रिजल्ट नहीं आया। यानी यहां देखें तो पलड़ा वेस्टइंडीज का भारी नजर आता है। ये आंकड़े बता रहे हैं कि भारत के लिए ये तीन वन डे मैचों की सीरीज आसान नहीं होने वाली। काफी मुश्किल सामने आ सकती है। टीम इंडिया जहां अपने स्टार खिलाड़ियों के बगैर मैदान में उतरेगी, वहीं वेस्टइंडीज की टीम अपनी सबसे मजबूत टीम के साथ मैदान में उतरने जा रही है। हालांकि भारत के लिए अच्छी बात ये है कि भारत ने अपने पिछले ही दौरे में इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम को उन्हीं की धरती पर तीन में से दो मैचों में धूल चटाई थी। इसलिए भारतीय टीम के हौसले बुलंद जरूर होंगे। देखना होगा कि सीरीज में भारतीय खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करते हैं। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement