Highlights
- भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज होगा वन डे सीरीज का पहला मैच
- शिखर धवन की कप्तानी में मैदान में उतरेगी भारतीय क्रिकेट टीम
- केएल राहुल हुए कोविड पॉजिटिव, रवींद्र जडेजा के घुटने में चोट
WI vs IND : भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वन डे सीरीज आज से शुरू होने जा रही है। इससे पहले टीम इंडिया को एक और बड़ा झटका लगा है। कोविड पॉजिटिव होने के कारण केएल राहुल का टी20 सीरीज में खेलने पर पहले से ही सस्पेंस बना हुआ हैं, अब पता चला है कि वन डे सीरीज के लिए उपकप्तान चुने गए रवींद्र जडेजा भी सीरीज से बाहर हो सकते हैं। रवींद्र जडेजा के घुटने में चोट बताई जा रही है, इसलिए उनके खेलने पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं। वन डे सीरीज के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या जैसे सीनियर खिलाड़ियों को पहले ही रेस्ट दिया गया है, अब रवींद्र जडेजा भी शायद इस सीरीज के सभी तीन मैच न खेल पाएं। इससे टीम इंडिया की मुश्किलें और भी बढ़ सकती हैं।
वन डे सीरीज में रवींद्र जडेजा का खेलना संदिग्ध
रवींद्र जडेजा का वेस्टइंडीज के खिलाफ 22 जुलाई यानी आज से शुरू होने वाली वन डे सीरीज के पहले मैच में खेलना संदिग्ध है। साथ ही केएल राहुल का भी टी20 सीरीज के लिए खेलना पक्का नहीं है, क्योंकि वे कोविड पॉजिटिव आए थे। हालांकि केएल राहुल वन डे सीरीज के लिए नहीं चुने गए थे, लेकिन वे टी20 सीरीज वाली टीम में थे, लेकिन उनका खेलना न खेलना फिटनेस पर आधारित था, अभी उनका फिटनेस टेस्ट नहीं हुआ है। अब जब वे कोविड निगेटिव हो जाएंगे, उसके बाद ही फिटनेस टेस्ट हो सकता है।
रवींद्र जडेजा के घुटने में चोट लगी है
बताया जाता है कि तीन मैचों की वन डे सीरीज के लिए उपकप्तान चुने गए रवींद्र जडेजा के घुटने में चोट है। हालांकि अभी ये साफ नहीं है कि उनकी चोट कितनी गंभीर है, बीसीसीआई की डॉक्टरों की टीम उनका परीक्षण कर रही है, टीम की रिपोर्ट आने के बाद ही उन पर कोई आगे का फैसला किया जाएगा। बीसीसीआई के सूत्रों ने क्रिकबज से खुलासा किया है कि टीम के स्टार ऑलराउंडर जडेजा को पूरी वन डे सीरीज के लिए आराम दिया जा सकता है, यह फैसला एहतियात पर टिका है। अगर वे खेलते हैं तो घुटने की चोट और भी बढ़ सकती है, इसलिए उन्हें रेस्ट दिया जा सकता है, ताकि टी20 सीरीज के लिए वे फिट हो सकें। सूत्रों ने कहा कि रवींद्र जडेजा तीन वन डे मैचों के बाद होने वाली पांच मैचों की T20 सीरीज के लिए फिट हो सकते हैं। वन डे सीरीज के तीनों मैच 22, 24 और 27 जुलाई को खेले जाने हैं।
अब कौन बनेगा टीम इंडिया का उपकप्तान
अब देखना ये भी होगा कि वन डे सीरीज से अगर रवींद्र जडेजा बाहर होते हैं तो टीम का नया उपकप्तान कौन बनता है। हो सकता है कि इस बारे में बीसीसीआई की ओर से कोई फैसला न लिया जाए और इस निर्णय टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ पर छोड़ दिया जाए। वनडे टीम में सीनियर खिलाड़ी श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर और युजवेंद्र चहल हैं। इनमें से कोई एक खिलाड़ी उपकप्तानी की जिम्मेदारी निभ सकता है।
वनडे टीम : शिखर धवन (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।
टी20 टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, केएल राहुल*, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव*, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।
* केएल राहुल और कुलदीप यादव का चयन फिटनेस पर आधारित है।