Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टीम इंडिया के कोच ने दूसरे टेस्ट की पिच पर उठाए सवाल, वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को भी घेरा

टीम इंडिया के कोच ने दूसरे टेस्ट की पिच पर उठाए सवाल, वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को भी घेरा

भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पारी और 141 रनों से जीता था। टीम इंडिया दो मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है।

Written By: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Published : Jul 23, 2023 18:03 IST, Updated : Jul 23, 2023 18:05 IST
WI vs IND 2nd Test, Port of Spain
Image Source : AP WI vs IND 2nd Test, Port of Spain

भारत और वेस्टइंडीज के बीच त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन में दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। मुकाबला चौथे दिन तक पहुंच गया है और अभी दो पारी भी नहीं खत्म हो पाई हैं। भारतीय टीम की पारी दूसरी दिन टी से पहले ही 438 पर खत्म हो गई थी। लेकिन वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों की धीमी बल्लेबाजी और तीसरे दिन बारिश की आंख-मिचौली ने अभी तक इस मुकाबले को काफी धीमा बनाकर रखा है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का पहला टेस्ट डोमिनिका में हुआ था जो तीन दिन में ही खत्म हो गया था और भारतीय टीम ने पारी और 141 रनों से जीत दर्ज की थी। दूसरा टेस्ट ड्रॉ की ओर जाता दिख रहा है, इसे लेकर टीम इंडिया के कोच ने सवाल उठाए हैं।

टीम इंडिया के बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे ने दूसरे टेस्ट मैच के लिए उपयोग की जा रही पिच को बल्लेबाजी के लिए बेहद धीमी करार दिया। इसके अलावा उन्होंने शॉट खेलने का प्रयास तक नहीं करने के लिए वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों की आलोचना की है। वेस्टइंडीज की टीम दो मैचों की सीरीज में अभी 0-1 से पीछे है। उसने दूसरे टेस्ट में भारत के 438 रन के जवाब में तीसरे दिन रन बनाने के लिए कोई विशेष प्रयास नहीं किए। कैरेबियाई टीम ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक पांच विकेट पर 229 रन बनाए थे और वह भारत से 209 रन पीछे है। तीसरे दिन सिर्फ 67 ओवर का खेल हुआ और इस दौरान मेजबान टीम ने सिर्फ 143 रन ही बनाए। 

वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी और पिच पर कोच ने उठाए सवाल

म्हाम्ब्रे ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, पिच बेहद धीमी और बल्लेबाजी के लिए बहुत आसान है। दिन का खेल समाप्त होने तक यह थोड़ा टर्न लेने लग गई थी। वेस्टइंडीज ने बल्लेबाजी में बेहद रक्षात्मक रवैया अपनाया। जब बल्लेबाज शॉट खेलने का प्रयास करता है तो विकेट लेने का भी मौका होता है लेकिन उन्होंने ऐसी कोशिश ही नहीं की। हमारे गेंदबाजों ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया। उन्हें जो भी मौके मिले उन्होंने उसका फायदा उठाया। पिच जीवंत होनी चाहिए। बल्लेबाजों और गेंदबाजों के लिए संतुलन होना चाहिए। डोमिनिका की पिच में टर्न था लेकिन हमने परिस्थितियों का बेहतर इस्तेमाल किया। इस पिच पर हालांकि 20 विकेट लेना मुश्किल होगा।

मुकेश कुमार की गेंदबाजी से कोच खुश

इसके अलावा भारतीय गेंदबाजी कोच ने अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे तेज गेंदबाज मुकेश कुमार के प्रदर्शन पर संतोष जताया। बिहार के लाल मुकेश कुमार ने वेस्टइंडीज के डेब्यूटेंट खिलाड़ी कर्क मैकेंजी को आउट करते हुए अपना पहला इंटरनेशनल और टेस्ट विकेट लिया। उनको लेकर पारस म्हाब्रे ने कहा कि, पहले सत्र में पहली गेंद करने के बाद उसने जो प्रगति दिखाई उससे मैं काफी खुश हूं। दूसरे सत्र में उसने गेंद को कुछ मूव भी करवाया। यह वास्तव में अच्छा प्रयास था।

यह भी पढ़ें:-

IPL के अगले सीजन से भी बाहर रहेंगे ऋषभ पंत! दिल्ली कैपिटल्स के स्टार खिलाड़ी का बड़ा बयान

Emerging Asia Cup: फाइनल में टीम इंडिया की बोहनी खराब, लोगों को आई चैंपियंस ट्रॉफी 2017 की याद

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement