Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. WI vs IND 1st Test Day 1 Highlights: पहले दिन का खेल खत्म, यशस्वी जायसवाल की अच्छी शुरुआत

WI vs IND 1st Test Day 1 Highlights: पहले दिन का खेल खत्म, यशस्वी जायसवाल की अच्छी शुरुआत

WI vs IND 1st Test Day 1 Highlights: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो गया है। 12 से 24 जुलाई तक यह दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे।

Written By: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Updated on: July 13, 2023 2:45 IST
WI vs IND 1st Test Day 1- India TV Hindi
Image Source : AP WI vs IND 1st Test Day 1

WI vs IND 1st Test Day 1 Highlights: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो गया है। इस सीरीज का पहला मुकाबला डोमिनिका के विंडसर पार्क में खेला जा रहा है। भारतीय टीम इस मुकाबले के साथ अपने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे संस्करण के अभियान का आगाज कर रही है। इस सीरीज का दूसरा मुकाबला 20 से 24 जुलाई तक त्रिनिदाद में खेला जाएगा। पहले टेस्ट में कैरेबियाई कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत के लिए ईशान किशन और यशस्वी जायसवाल को इस मैच में टेस्ट डेब्यू का मौका मिला।

पहले दिन के तीसरे सेशन में ही महज 64.3 ओवर खेलकर वेस्टइंडीज की टीम 150 रनों पर सिमट गई। भारतीय स्पिनर्स रविचंद्रन अश्विन ने अपना 33वां फाइव विकेट हॉल लिया और रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट लिए। वहीं शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज को एक-एक सफलता मिली। दूसरे सेशन के खत्म होने तक वेस्टइंडीज का स्कोर था 137 रन पर आठ विकेट था। भारत की तरफ से अच्छी शुरुआत देखने को मिली। टीम ने 23 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 80 रन बना लिए। नई जोड़ी कप्तान रोहित शर्मा और डेब्यूटेंट यशस्वी जायसवाल ने शानदार बल्लेबाजी की। दिन का खेल खत्म होने तक यशस्वी 40 और कप्तान रोहित शर्मा 30 रन बनाकर नाबाद थे।

WI vs IND 1st test Day 1: यहां क्लिक करें और देखें इस मैच का स्कोरकार्ड

डोमिनिका में टीम इंडिया का इतिहास

आपको बता दें कि डोमिनिका में भारत और वेस्टइंडीज के बीच कुल 1 टेस्ट मैच हुआ हैं जिसमें से एक में भारत को जीत मिली है। वहीं भारत और वेस्टइंडीज के बीच अभी तक कुल 98 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें से भारत ने सिर्फ 22 मैच जीते हैं। वहीं, वेस्टइंडीज की टीम 30 मैच जीतने में सफल रही है। जबकि 46 मैच ड्रॉ हुए हैं। दोनों टीमों के पास स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं, जो टेस्ट मैच का रुख बदलने में माहिर हैं। वहीं वेस्टइंडीज में टीम इंडिया ने कुल 51 मैच खेले हैं जिसमें से सिर्फ 9 में ही उसे जीत मिली है। इतना ही नहीं 16 मैच टीम इंडिया यहां हारी और 26 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं।

दोनों टीमों की Playing 11

भारत:​ रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट।

वेस्टइंडीज: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड (उपकप्तान), जोशुआ दा सिल्वा (विकेटकीपर), रहकीम कॉर्नवाल, जेसन होल्डर, रेमन रीफर, एलिक एथानेज, अल्जारी जोसेफ, केमार रोच, तगेनारायण चंद्रपॉल, जोमेल वारिकन।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement