Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. WI vs IND 1st Test Day 2 Highlights: दूसरे दिन का खेल खत्म, भारत का स्कोर 312/2; विराट-यशस्वी क्रीज पर

WI vs IND 1st Test Day 2 Highlights: दूसरे दिन का खेल खत्म, भारत का स्कोर 312/2; विराट-यशस्वी क्रीज पर

WI vs IND 1st Test Day 2 Highlights: डोमिनिका टेस्ट के पहले दिन रविचंद्रन अश्विन ने पांच विकेट और रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट लेकर कैरेबियाई टीम को 150 रन पर समेट दिया था।

Written By: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Published : Jul 13, 2023 19:00 IST, Updated : Jul 14, 2023 3:31 IST
WI vs IND 1st Test Day 2
Image Source : TWITTER WI vs IND 1st Test Day 2

WI vs IND 1st Test Day 2 Highlights:​ भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का 12 जुलाई से आगाज हो गया है। सीरीज का पहला टेस्ट मैच डोमिनिका के विंडसर पार्क में खेला जा रहा है। इस मैच का आज दूसरा दिन था। भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल और कप्तान रोहित शर्मा ने शतक जड़े और पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 229 रनों की पार्टनरशिप की। पहले दिन कैरेबियाई कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने उनके इस फैसले को गलत साबित कर दिया। दूसरे दिन के अंत तक टीम इंडिया ने 312 रन बना लिए थे।

रविचंद्रन अश्विन के पांच, रवींद्र जडेजा के 3 और शार्दुल ठाकुर व मोहम्मद सिराज के 1-1 विकेट की बदौलत टीम इंडिया मेजबान टीम को 64.3 ओवर में महज 150 रन पर समेटने में कामयाब रही थी। पहले दिन के अंत तक भारत ने 23 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 80 रन बना लिए थे। कप्तान रोहित शर्मा 30 और युवा डेब्यूटेंट बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 40 रन नाबाद रहते हुए बनाए थे। इसके बाद दूसरे दिन भारतीय टीम ने पहले सेशन में काफी धीमी बल्लेबाजी की और 32 ओवर में सिर्फ 66 रन बनाए। दूसरे दिन लंच तक टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी विकेट के नुकसान पर 146 रन था। इसके बाद दिन का खेल खत्म होने तक टीम ने 2 विकेट खोकर 312 रन बनाए। विराट कोहली 36 और यशस्वी जायसवाल 143 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद हैं।

WI vs IND 1st test Day 2: यहां क्लिक करें और देखें इस मैच का स्कोरकार्ड

दूसरे सेशन में भारत के दोनों ओपनर्स ने शतक पूरे किए और वेस्टइंडीज को 229 के स्कोर पर रोहित शर्मा के रूप में पहली सफलता मिली। रोहित 103 रन बनाकर डेब्यूटेंट एथानजे का शिकार बने। भारत के लिए इस जोड़ी ने अपने पहले मैच में ही कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। वेस्टइंडीज के खिलाफ यह भारत की कहीं भी देश या विदेश में सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप थी। वहीं पहली बार टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया ने ऐसा किया कि बिना कोई विकेट खोए लीड ले ली थी। रोहित के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए शुभमन गिल नंबर 3 पर फ्लॉप साबित हुए और सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए।

दोनों टीमों की Playing 11

भारत:​ रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट।

वेस्टइंडीज: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड (उपकप्तान), जोशुआ दा सिल्वा (विकेटकीपर), रहकीम कॉर्नवाल, जेसन होल्डर, रेमन रीफर, एलिक एथानेज, अल्जारी जोसेफ, केमार रोच, तगेनारायण चंद्रपॉल, जोमेल वारिकन।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement