Wednesday, December 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. वेस्टइंडीज ने किया अपने टेस्ट स्क्वाड का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिला मौका

वेस्टइंडीज ने किया अपने टेस्ट स्क्वाड का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिला मौका

वेस्टइंडीज ने अपने टेस्ट स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। टीम में एक खिलाड़ी की वापसी हुई है। यह प्लेयर 10 महीनों के बाद टीम में शामिल हुआ है। वहीं इंजरी के कारण एक स्टार खिलाड़ी को रेस्ट दिया गया है।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Nov 16, 2024 9:24 IST, Updated : Nov 16, 2024 9:24 IST
west indies cricket team
Image Source : GETTY वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम

वेस्टइंडीज की टीम इस वक्त इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही है। जहां अब तक उनकी टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। इस सीरीज के बाद वेस्टइंडीज की टीम टेस्ट सीरीज खेलेगी। यह सीरीज बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने अपने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान भी कर दिया है। इस टीम में एक स्टार प्लेयर की वापसी भी हुई है। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि बल्लेबाजी ऑलराउंडर जस्टिन ग्रीव्स है। जस्टिन ग्रीव्स 30 साल के हैं। उन्होंने इस साल घरेलू क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन किया। जिसका उन्हें फायदा हुआ और वह 10 महीनों के बाद एक बार फिर से वेस्टइंडीज के टेस्ट स्क्वाड का हिस्सा हैं।

पांच मैचों में तीन शतक का हुआ फायदा

जस्टिन ग्रीव्स ने वेस्टइंडीज में जारी सुपर 50 कप में कमाल का प्रदर्शन किया है। जस्टिन ग्रीव्स ने पांच मैचों में तीन शतकों की मदद से इस टूर्नामेंट में कुल 401 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 133.66 का रहा, जोकि काफी शानदार रहा। जस्टिन ग्रीव्स की शानदार बल्लेबाजी में टीम सेलेक्टर्स को भी काफी इंप्रेस किया। सेलेक्टर्स को लगा कि वह टेस्ट में टीम में अपना योगदान दे सकते हैं। ऐसे में उन्हें मौका दे दिया गया।

इंजरी के कारण बाहर हुआ ये खिलाड़ी

वेस्टइंडीज ने जैसे ही अपने स्क्वाड का ऐलान किया। उसमें फैंस को टीम के अनुभवी ऑलराउंडर जेसन होल्डर का नाम नहीं मिला। दरअसल ऑलराउंडर जेसन होल्डर को शामिल नहीं किया गया है क्योंकि वह कंधे की चोट से उबर रहे हैं। वह इस सीरीज के लिए पूरी तरह से फिट नहीं हैं। क्रिकेट वेस्टइंडीज के सीईओ जॉनी ग्रेव ने कैरेबियन न्यूज सर्विस से पुष्टि की है कि जेसन के सबस्कैपुलरिस टेंडन की मोटाई आंशिक रूप से कम हो गई है। नवंबर से दिसंबर तक उन्हें फिजियोथेरेपी और ताकत बढ़ाने वाले व्यायाम से गुजरना होगा और चार सप्ताह के बाद उनकी स्थिति का पुनः आकलन किया जाएगा।

वेस्टइंडीज टेस्ट टीम बनाम बांग्लादेश

क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), जोशुआ दा सिल्वा (उप-कप्तान), एलिक अथानाज़े, कीसी कार्टी, जस्टिन ग्रीव्स, कावेम हॉज, टेविन इमलाच, अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ, मिकाइल लुइस, एंडरसन फिलिप, केमर रोच , जेडन सील्स, केविन सिंक्लेयर, जोमेल वार्रिकन

यह भी पढ़ें

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले रोहित शर्मा के घर आई खुशियां, दूसरी बार बने पिता

IND vs SA: संजू-तिलक ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तोड़े इतने रिकॉर्ड, गिनते-गिनते थक जाएंगे आप

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement