Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. WI vs BAN T20I: वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को 35 रनों से हराया, दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज ने 20 गेंदों पर पचासा ठोक मचाई धूम

WI vs BAN T20I: वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को 35 रनों से हराया, दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज ने 20 गेंदों पर पचासा ठोक मचाई धूम

वेस्टइंडीज के लिए शाय होप के नाम टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 16 गेंदों पर फिफ्टी पूरी करने का रिकॉर्ड दर्ज है।

Written By: Priyam Sinha @@PriyamSinha4
Published : Jul 04, 2022 9:34 IST, Updated : Jul 04, 2022 9:34 IST
रोवमेन पॉवेल 
Image Source : GETTYIMAGES रोवमेन पॉवेल 

Highlights

  • वेस्टइंडीज ने दूसरा T20I जीत सीरीज में ली 1-0 की बढ़त
  • रोवमेन पॉवेल ने 20 गेंदों पर लगाई फिफ्टी
  • वेस्टइंडीज के लिए पॉवेल ने लगाई चौथी सबसे तेज T20I फिफ्टी

बांग्लादेश की टीम इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे पर है और पिछले कुछ सालों में शानदार प्रदर्शन करने वाली यह टीम कैरेबियाई सरजमीं पर बेरंग नजर आ रही है। टेस्ट सीरीज में टीम को जहां पहले 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं उसके बाद टी20 सीरीज का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ा तो दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश की टीम को 35 रनों से हार झेलनी पड़ी। इस मैच में विंडीज के लिए जीत के हीरो रहे IPL में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले रोवमेन पॉवेल जिन्होंने 28 गेंदों पर 61 रनों की पारी खेली।

इस मुकाबले में पहले खेलते हुए वेस्टइंडीज ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 193 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में बांग्लादेश की टीम शाकिब अल हसन के 68 रनों के बावजूद 6 विकेट खोकर 158 रन ही बना सकी। कैरेबियाई टीम के लिए ओपनर काइल मेयर्स ने 9 गेंदों पर 17 रन बनाकर ताबड़तोड़ शुरुआत की लेकिन वह इसके बाद मेहदी हसन का शिकार बन गए। शमारा ब्रुक्स खाता भी नहीं खोल पाए। फिर ब्रैंडन किंग ने कप्तान निकोलस पूरन के साथ पारी को संभाला और 57 रनों की शानदार पारी खेली। पूरन ने भी 34 रन बनाए और अंत में देखने को मिला पॉवेल शो।

रोवमेन पॉवेल ने 20 गेंदों पर ठोका पचासा

12.3 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर था 100 रन पर तीन विकेट और कप्तान निकोलस पूरन पवेलियन लौट चुके थे। इसके बाद क्रीज पर आए दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले रोवमेन पॉवेल ने धमाल मचा दिया। उन्होंने ताबड़तोड़ 20 गेंदों पर ही अपना अर्धशतक ठोक दिया। वेस्टइंडीज के लिए यह संयुक्त रूप से चौथा सबसे तेज अर्धशतक था। उन्होंने 28 गेंदों की अपनी पारी में नाबाद 61 रन बनाए जिसमें दो चौके और 6 छक्के शामिल थे। 

वेस्टइंडीज के लिए T20I में सबसे तेज फिफ्टी

  1. शाय होप- 16 गेंद vs बांग्लादेश, 2018
  2. क्रिस गेल- 17 गेंद vs साउथ अफ्रीका, 2015
  3. एविन लुईस- 18 गेंद vs बांग्लादेश, 2018
  4. रोवमेन पॉवेल- 20 गेंद vs बांग्लादेश, 2022
  5. कीरोन पोलार्ड- 20 गेंद vs ऑस्ट्रेलिया, 2012
  6. क्रिस गेल- 20 गेंद vs साउथ अफ्रीका, 2015
  7. जॉन्सन चार्ल्स- 20 गेंद vs भारत, 2016

IND vs ENG: 'पुजारा को बेवजह पंत बना दिया', पूर्व दिग्गज ने बेयरस्टो के शतक के लिए कोहली पर निकाली भड़ास

वेस्टइंडीज के दौरे पर बांग्लादेश की टीम टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद अब टी20 सीरीज में 1-0 से पिछड़ गई है। पहला मैच बारिश के कारण रद्द होने के बाद 7 जुलाई को होने वाले तीसरे मैच में बांग्लादेश सीरीज में वापसी कर बराबरी करना चाहेगा। वहीं मेहमान टीम टी20 सीरीज में भी क्लीन स्वीप की ओर देखेगी। इस सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच 10, 13 और 16 जुलाई को तीन वनडे मैच भी खेले जाएंगे।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement