आईपीएल 2025 के ऑक्शन के करीब आने के साथ जैसे ही उन खिलाड़ियों की लिस्ट सामने आई, जिन्होंने खुद को रजिस्टर कराया है तो फैंस चौंक गए। पता चला कि इस लिस्ट में इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाजों में से एक जेम्स एंडरसन का भी नाम है। मजे की बात ये है कि जेम्स एंडरसन ने अब इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है और उन्होंने अब तक कभी भी आईपीएल नहीं खेला है। वे अब करीब 42 साल के हो चुके हैं और इस उम्र में आखिर आईपीएल खेलने का कारण क्या हो सकता है। अब एंडरसन ने खुद ही इस पूरे मामले से पर्दा उठा दिया है।
जेम्स एंडरसन ने एक पॉडकास्ट में बीबीसी रेडियो 4 टुडे से बताया उनके अंदर अब भी कुछ ऐसा है जिसे लगता है कि वह खेल सकते हैं। एंडरसन ने कहा कि उन्होंने कभी आईपीएल नहीं खेला है। कई वजहों से उन्हें लगता है कि एक खिलाड़ी के तौर पर उनके पास देने के लिए बहुत कुछ है। उन्होंने कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग यानी आईपीएल में खेलकर वह अपना ज्ञान ही नहीं बढ़ाना चाहते, बल्कि अनुभव और ज्ञान हासिल करना चाहते हैं। एंडरसन ने कहा कि गर्मियों में अपना करियर खत्म करने के बाद उन्होंने थोड़ी बहुत कोचिंग की है। वह इंग्लैंड की टीम के साथ थोड़ा बहुत मेंटोर के तौर पर भी काम कर रहे हैं। उन्हें लगता है कि इस तरह की लीग में खेलने और उसका अनुभव हासिल करने से शायद उन्हें खेल के बारे में अपना ज्ञान बढ़ाने में मदद मिले।
साल 2014 में खेला था आखिरी टी20 मैच
मजे की बात ये है कि जेम्स एंडरसन ने अपना आखिरी टी20 मैच साल 2014 में खेला था, यानी दस साल से वे इस फॉर्मेट से दूर हैं और कोई भी मुकाबला नहीं खेले हैं। एंडरसन ने आईपीएल नीलामी के लिए अपना बेस प्राइज 1.25 करोड़ रुपये रखा है। उन्होंने साल के शुरू में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया और इंग्लैंड के लिए 188 मैच में 704 विकेट लिए। वह श्रीलंका के दिग्गज मुथैया मुरलीधरन (800) और ऑस्ट्रेलिया के स्पिन जादूगर शेन वार्न (708) के बाद तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। हालांकि उनका इंटरनेशनल करियर तो समाप्त हो गया है, लेकिन अभी भी उनकी क्रिकेट खेलने की भूख खत्म नहीं हुई है।
वैसे तो जैम्स एंडरसन की उम्र काफी ज्यादा हो चुकी है, ऐसे में क्या कोई टीम उनको अपने पाले में करने के बारे में सोचेगी, ये बड़ा सवाल है। लेकिन ये भी तय है कि उनकी कीमत बहुत ज्यादा नहीं होगी। यानी वे काफी कम दाम में ही आ जाएंगे, हो सकता है कि सवा करोड़ रुपये में ही, जो उनका बेस प्राइज है। ऐसे में टीम को एक बेहतर तेज गेंदबाज तो मिल ही जाएगा, जो अपना अनुभव लेकर आता है, साथ ही अगर मैदान से बाहर है तो भी युवा तेज गेंदबाजों को कुछ सिखा सकता है, इसलिए उन पर दांव लगाया जा सकता है। फिलहाल तो ये देखना होगा कि वे शार्टलिस्ट किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार होते हैं कि नहीं। अगर शार्टलिस्ट हो गए तो फिर वे खरीद भी लिए जाएं तो कोई बड़ी बात नहीं है।
(pti inputs)
यह भी पढ़ें
टीम इंडिया को मिला एक और ऑलराउंडर, क्या सूर्यकुमार यादव देंगे प्लेइंग इलेवन में एंट्री
आईपीएल ऑक्शन से पहले इन खिलाड़ियों का होगा ऑडिशन, टीमों को रिझाने का लास्ट चांस