Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs SL: टीम इंडिया ने आखिर क्यों बांधा काला बैंड, ये रही इसके पीछे की वजह

IND vs SL: टीम इंडिया ने आखिर क्यों बांधा काला बैंड, ये रही इसके पीछे की वजह

IND vs SL: कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे पहले मुकाबले में भारतीय टीम काला बैंड बांधकर मैदान में उतरी। इसका कारण पूर्व खिलाड़ी अंशुमान गायकवाड का निधन है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Aug 02, 2024 14:59 IST, Updated : Aug 02, 2024 15:01 IST
indian cricket team with blackband
Image Source : BCCI IND vs SL: टीम इंडिया ने आखिर क्यों बांधा काला बैंड,

India vs Sri Lanka BlackBand: भारत और श्रीलंका के बीच अब तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज हो गया है। पहला मुकाबला कोलंबो में खेला जा रहा है। इस बीच श्रीलंका के नए कप्तान चरिथ असलंका ने आज टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। वहीं भारतीय टीम पहले गेंदबाजी कर रही है। इस बीच उस वक्त भारतीय फैंस चौंक गए, जब भारतीय खिलाड़ी अपनी बांह पर काला बैंड बांधकर मैदान में उतरे। आखिर ऐसी क्या वजह है, जिससे टीम इंडिया को ये सब करना पड़ा। 

अंशुमन गायकवाड के निधन से लिया गया फैसला 

कोलंबो में खेले जा रहे भारत बनाम श्रीलंका पहले मुकाबले में श्रीलंका की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। भारत के सभी 11 खिलाड़ी आज उतरे तो उनके हाथ पर काला बैंड बंधा हुआ था। दरअसल हाल ही में भारत के बड़े क्रिकेट खिलाड़ियों में शुमार और पूर्व कोच अंशुमन गायकवाड का निधन हो गया था। इसीलिए अपना शोक जताने के लिए भारतीय टीम ने ये फैसला किया है। पूर्व क्रिकेटर अंशुमन गायकवाड़ पिछले काफी समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। उनको ब्लड कैंसर था, जिसको लेकर उनका इलाज लंदन में चल रहा था। बीसीसीआई ने इलाज के लिए गायकवाड़ के परिवार को एक करोड़ की वित्तीय मदद का फैसला किया था। हालांकि लाख कोशिश के बाद भी गायकवाड को बचाया नहीं जा सका। 

अंशुमन गायकवाड़ का करियर

अंशुमन गायकवाड़ भारतीय क्रिकेट टीम के कोच भी रह चुके थे। उन्होंने साल 1974 में टेस्ट में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था। साल 1974 से लेकर 1984 के बीच कुल 40 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 29.63 के औसत से 1985 रन बनाए, इस दौरान गायकवाड़ ने 2 शतक और 10 अर्धशतकीय पारियां भी खेली। वहीं 15 वनडे मैचों में उन्होंने कुल 269 रन बनाए, जिसमें एक अर्धशतक शामिल है। 

श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन : पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, सदीरा समराविक्रमा, कमिंदु मेंडिस, चरिथ असालंका (कप्‍तान), जनित लियानगे, दुनित वेल्‍लालगे, वानिंदु हसरंगा, महीश तीक्षणा, मोहम्‍मद शीराज, अस‍िता फर्नांडो

भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्‍तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, मोहम्‍मद सिराज।

यह भी पढ़ें 

IND vs SL: टीवी और मोबाइल पर कितने बजे और कैसे लाइव देखें भारत बनाम श्रीलंका पहला वनडे मुकाबला

IND vs SL 1st ODI Live Score Updates

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement