Friday, September 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. जानें कौन हैं 1 ओवर में 6 छक्के जड़ने वाले प्रियांश आर्य? IPL ऑक्शन में खरीदने के लिए मच सकती है होड़

जानें कौन हैं 1 ओवर में 6 छक्के जड़ने वाले प्रियांश आर्य? IPL ऑक्शन में खरीदने के लिए मच सकती है होड़

IPL 2025 के ऑक्शन से पहले दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) में 23 साल के भारतीय बल्लेबाज ने एक ओवर में 6 छक्के जड़ सनसनी मचा दी है। साथ ही इस बल्लेबाज ने 50 गेंदों पर 120 रन ठोक IPL ऑक्शन से पहले सभी फ्रैंचाइजी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Updated on: August 31, 2024 17:54 IST
Priyansh Arya- India TV Hindi
Image Source : GETTY प्रियांश आर्य

दिल्ली प्रीमियर लीग यानी DPL 2024 का पहला सीजन दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस लीग के 23वें मैच में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स और नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स का आमना-सामना हुआ। इस दौरान साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य ने नया कीर्तिमान रच दिया। 23 साल के प्रियांश ने युवराज सिंह के उस कारनाम को दोहराया जो 2007 T20 वर्ल्ड कप में देखने को मिला था। दरअसल, प्रियांश ने एक ओवर में लगातार 6 छक्के जड़ने का बड़ा कारनामा किया। इस तरह वह दिल्ली प्रीमियर लीग में एक ओवर में लगातार 6 छक्के जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। यही नहीं, एक ओवर में 6 छक्के जड़ने का कमाल करने वाले वह तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड रवि शास्त्री और युवराज सिंह के नाम था।

बल्ले से किया कमाल और ठोका धमाकेदार शतक

प्रियांश ने एक ओवर में लगातार 6 छक्के ही नहीं जड़े बल्कि 15वें ओवर में इस सीजन का अपना दूसरा शतक भी ठोका। उन्होंने 10 चौके और इतने ही छक्कों की मदद से 50 गेंद पर 120 रनों की पारी खेली। इस शतक की बदौलत प्रियांश DPL के पहले सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। इससे पहले उन्होंने पुरानी दिल्ली 6 के खिलाफ मैच में 55 गेंदों पर नाबाद 107 रन बनाए थे।

DPL के पहले सीजन में प्रियांश 8 मैचों की 8 पारियों में 82.29 के औसत और 195.25 स्ट्राइक रेट से 576 रन बना चुके हैं और टॉप रन स्कोरर बने हुए हैं। इस दौरान सिर्फ 2 बार ऐसा हुआ है जब उनके बल्ले से कोई पचास से ज्यादा का स्कोर नहीं आया है। इससे साफ पता चलता है कि प्रियांश कितनी खतनाक फॉर्म में चल रहे हैं। 

दिल्ली प्रीमियर लीग में प्रियांश आर्य का प्रदर्शन: 57(30), 82(51), 53(32), 45(26), 107*(55), 88(42), 24(9) और 120(50)।

IPL ऑक्शन से पहले बटोरी सुर्खियां

23 साल के प्रियांश आर्य लेफ्ट हैंड बल्लेबाज हैं और दाएं हाथ से ऑफ ब्रेक गेंदबाजी करते हैं। वह घरेलू क्रिकेट में दिल्ली की ओर से खेलते हैं और इंडिया-ए अंडर-19 टीम के लिए भी खेल चुके हैं। उन्होंने 2021 में दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट में डेब्यू किया था। वह अब तक दिल्ली की ओर से 5 लिस्ट-ए मैचों में 69 और 9 T20I मैचों में 248 रन बना चुके हैं। IPL 2025 के ऑक्शन से पहले प्रियांश आर्य शानदार फॉर्म की बदौलत सभी फ्रैंचाइजी की नजर में आ गए हैं। ऐसे में अगर ऑक्शन में इस बल्लेबाज पर करोड़ों की बोली लगती है, तो किसी को भी हैरानी नहीं होनी चाहिए। अब देखना दिलचस्प होगा कि प्रियांश आर्य को खरीदने के लिए टीमों के बीच किस प्रकार होड़ मचती है।

यह भी पढ़ें:

जोंटी रोड्स ने 35 साल के स्टार भारतीय क्रिकेटर को बताया मॉडर्न क्रिकेट का बेस्ट फील्डर

6,6,6,6,6,6: IPL ऑक्शन से पहले भारतीय बल्लेबाज का बड़ा धमाका, 1 ओवर में 6 छक्के जड़ मचाई सनसनी

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement