Highlights
- विश्व कप 2023 में क्वॉलिफाई करने के लिए अहम है वर्ल्ड कप सुपर लीग
- भारत समेत दुनिया की 13 टीमों के बीच खेला जा रहा है टूर्नामेंट
- बांग्लादेश की टीम पहले स्थान पर मौजूद
पुरुषों के एकदिवसीय विश्व कप का 13वां सीजन अगले साल यानी 2023 में भारत में खेला जाएगा। इसमें क्वॉलिफाई करने के लिए दुनियाभर की 13 टीमों के बीच वर्ल्ड कप सुपर लीग खेली जा रही है। इस लीग में टॉप में रहने वाली सात टीमें और मेजबान देश होने की वजह से भारत सीधे तौर पर क्वॉलिफाई कर जाएगा। जबकि बाकी की टीमों के बीच एक और क्वॉलिफाइंग टूर्नामेंट खेला जाएगा।
कैसा है टूर्नामेंट का प्रारूप
2020-2022 तक 13 टीमें इस टूर्नामेंट के तहत खेलेंगी। इसमें 12 टीमें आईसीसी की फुल मेंबर हैं जबकि आखिरी सदस्य के रूप में नीदरलैंड्स ने 2015-17 की वर्ल्ड क्रिकेट लीग जीतकर अपनी जगह बनाई है।कितने मैच खेले जाएंगे
दो साल तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 156 मैच खेले जाएंगे, जिसमें सभी टीमों को 24 मुकाबले खेलने होंगे। दो देशों के बीच होने वाली द्विपक्षीय सीरीज ही सुपर लीग के तहत आएगी। इस दौरान प्रत्येक टीम को आठ देशों को तीन वन-डे की एक-एक सीरीज खेलनी है। चार सीरीज घरेलू सरजमीं पर तो चार विदेश में होंगी। इसमें हर मैच जीतने पर टीम को 10 अंक मिलेंगे और टाई/रद्द/कोई परिणाम नहीं होने पर दोनों टीमों को पांच-पांच अंक मिलेंगे।
कब शुरू हुआ था ये टूर्नामेंट
यह टूर्नामेंट जुलाई 2020 में इंग्लैंड-आयरलैंड सीरीज के साथ शुरू हुआ था। इसमें दोनों टीमों के बीच तीन मैच खेले गए थे, जिसे इंग्लैंड ने 2-1 से अपने नाम किया था। भारत ने अपना पहला मैच 27 नवंबर 2022 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेला था। दोनों देशों के बीच तीन मैचों की इस सीरीज में भारत को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था।
अंक तालिका की स्थिति
इस लीग के तहत न्यूजीलैंड को छोड़कर सभी टीमों ने कम से कम 10 मैच खेल लिए हैं। बांग्लादेश की टीम 18 मैचों में 12 जीत और छह हार के साथ 120 अंकों के साथ शीर्ष पर काबिज है। जबकि इंग्लैंड की टीम 15 में 9 जीत और 95 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद है। इनके अलावा अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज क्रमश: तीसरे और चौथे पायदान पर है। वहीं टीम इंडिया 12 में आठ जीत और चार हार के साथ पांचवें स्थान पर है।
भारत को अंक तालिका से नहीं पड़ेगा फर्क
टीम इंडिया को भी बाकी टीमों की तरह इस लीग के तहत अपने सभी मुकाबले खेलने होंगे लेकिन उसे अंक तालिका से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। क्योंकि भारत 2023 वर्ल्ड कप का मेजबान है और इसीलिए वह पहले ही इसके लिए क्वॉलिफाई कर चुका है।