Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. वेस्टइंडीज ने सुपर 8 में पक्की की जगह, न्यूजीलैंड का वर्ल्ड कप से बाहर होना लगभग तय

वेस्टइंडीज ने सुपर 8 में पक्की की जगह, न्यूजीलैंड का वर्ल्ड कप से बाहर होना लगभग तय

T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने तीसरे ग्रुप मुकाबले में 13 रनों से जीत हासिल करने के साथ सुपर 8 के लिए अपनी जगह को पक्का कर लिया है। इस मैच में विंडीज टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 149 रनों का स्कोर बनाया था, जिसके बाद कीवी टीम 136 रन ही बनाने में कामयाब हो सकी।

Written By: Abhishek Pandey
Published : Jun 13, 2024 10:08 IST, Updated : Jun 13, 2024 10:10 IST
West Indies vs New Zealand
Image Source : AP वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में आउट होकर पवेलियन जाते हुए केन विलियमसन

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोवमन पावेल की कप्तानी में वेस्टइंडीज टीम का ग्रुप सी में लगातार शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में विंडीज टीम ने 13 रनों से जीत हासिल करने के साथ सुपर 8 में अपनी जगह को पक्का कर लिया है। वहीं इस हार के बाद कीवी टीम के लिए अगले दौर में जगह बना पाना अब लगभग नामुमकिन हो गया है। इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था जिसमें एक समय उन्होंने वेस्टइंडीज की आधी टीम को सिर्फ 30 रनों के स्कोर के अंदर ही पवेलियन भेज दिया था, लेकिन इसके बाद शेरफेन रदरफोर्ड की 68 रनों की पारी के दम पर विंडीज टीम ने 20 ओवर्स में 149 रनों का स्कोर बना दिया। वहीं इस टारगेट का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 136 रनों के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब हो सकी। वेस्टइंडीज के लिए गेंदबाजी में अल्जारी जोसेफ ने कुल 4 विकेट हासिल किए।

जोसेफ और गुडाकेश मोती के आगे कीवी बल्लेबाजों ने टेके घुटने

इस मुकाबले में 150 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम की भी शुरुआत काफी खराब देखने को मिली जिसमें उन्होंने 20 के स्कोर पर अपना पहला विकेट डेवोन कॉन्वे के रूप में गंवा दिया इसके बाद 34 के स्कोर पर टीम को दूसरा झटका फिन एलन के रूप में लगा। कीवी टीम पहले 6 ओवर्स में 36 रनों के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब हो सकी। न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन भी बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके और सिर्फ 1 रन ही बनाने में कामयाब हो सके। न्यूजीलैंड की टीम ने 63 के स्कोर तक अपनी आधी टीम को गंवा दिया था। ग्लेन फिलिप्स ने एक छोर से पारी को संभालने की कोशिश की और टीम को जीत की तरफ लेकर जाने का प्रयास किया जिसमें उनके बल्ले से 33 गेंदों में 40 रनों की पारी देखने को मिली। हालांकि वह अपनी टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो सके। वेस्टइंडीज की तरफ से गेंदबाजी में अल्जारी जोसेफ ने कमाल दिखाते हुए अपने 4 ओवर्स में 19 रन देने के साथ 4 विकेट हासिल किए। वहीं इसके अलावा गुडाकेश मोती ने भी 3 विकेट अपने नाम किए।

न्यूजीलैंड का ग्रुप स्टेज से सफर खत्म होना लगभग तय

न्यूजीलैंड टीम की इस टी20 वर्ल्ड कप में ये लगातार दूसरी हार है जिसमें उन्हें अपने पहले मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम से हार का सामना करना पड़ा था। अब कीवी टीम के लिए सुपर 8 में जगह बना पाना काफी मुश्किल भरा हो गया है। ग्रुप सी की प्वाइंट्स टेबल को देखा जाए तो उसमें वेस्टइंडीज की टीम 6 अंकों के साथ जहां सुपर 8 में पहुंच गई है तो वहीं अफगानिस्तान की टीम 4 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है जिसमें उसे अभी 2 मैच और खेलने हैं इसमें एक पापुआ न्यू गिनी और दूसरा वेस्टइंडीज के साथ है और इसमें से एक भी मैच में यदि अफगान टीम जीत हासिल करती है तो वह भी अपनी जगह सुपर 8 में बना लेगी।

ये भी पढ़ें

अर्शदीप सिंह ने T20 वर्ल्ड कप में तोड़ा 10 साल पुराना रिकॉर्ड, पहले था इस भारतीय खिलाड़ी के नाम

T20 वर्ल्ड कप में सुपर 8 में पहुंचने के बाद रोहित शर्मा का बड़ा बयान, अमेरिका के खिलाड़ियों को लेकर कही ये बात

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement