Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पाकिस्तान दौरे पर गए वेस्टइंडीज टीम के पांच और सदस्य पाए कोविड पॉजिटिव, रद्द हो सकते हैं बाकी के मैच

पाकिस्तान दौरे पर गए वेस्टइंडीज टीम के पांच और सदस्य पाए कोविड पॉजिटिव, रद्द हो सकते हैं बाकी के मैच

वेस्टइंडीज दौरे पर गए पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तीन खिलाड़ी समेत दो कोचिंग स्टाफ के सदस्य कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं।

Edited by: India TV Sports Desk
Updated : December 16, 2021 11:13 IST
Shai Hope, Akeal Hosein, Justin Greaves, COVID-19, Pakistan vs West Indies, cricket, sports
Image Source : TWITTER/@WINDIESCRICKET West indies vs Pakistan 

Highlights

  • पाकिस्तान दौरे पर गए वेस्टइंडीज के तीन और खिलाड़ी कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं
  • इससे पहले भी वेस्टइंडीज के 3 खिलाड़ी शेलडन कोर्टेल, रोस्टन चेज और काएल मेयर्स पॉजिटिव पाए गए थे
  • दोनों टीमों के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज के दो मुकाबले खेले जा चुके हैं

वेस्टइंडीज टीम के तीन खिलाड़ी और दो सहयोगी स्टाफ के कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाये जाने के बाद मौजूदा पाकिस्तान दौरा खटाई में पड़ता नजर आ रहा है। विकेटकीपर शाइ होप, बायें हाथ के स्पिनर अकील हुसैन और ऑलराउंडर जस्टिन ग्रीव्स पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा कराई गई ताजा जांच में संक्रमित पाये गए। 

सहायक कोच रॉडी एस्टविक और टीम डॉक्टर अक्षय मानसिंह भी पॉजिटिव पाये गए हैं। क्रिकेट वेस्टइंडीज ने एक बयान में कहा ,‘‘ तीनों खिलाड़ी आगामी मैच नहीं खेल सकेंगे और पांचों व्यक्ति क्वारंटीन में रहेंगे। चिकित्सा अधिकारी उनकी देखरेख करेंगे। उन्हें दस दिन या आरटी पीसीआर जांच नेगेटिव आने तक क्वारंटीन में रहना होगा।’’ 

वेस्टइंडीज के अब छह खिलाड़ी कोरोना संक्रमण का शिकार हो गए हैं जबकि डेवोन थॉमस ऊंगली में चोट के कारण बाहर हो गए हैं। दोनों बोर्ड के अधिकारी गुरूवार को बैठक करके मौजूदा सीरीज के भविष्य पर फैसला लेंगे । पाकिस्तान ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढत ले ली है। 

तीसरा मैच गुरूवार को होना है जिसके बाद वनडे सीरीज खेली जायेगी। इससे पहले तेज गेंदबाज शेल्डन कोटरेल और ऑलराउंडर रोस्टन चेस तथा काइल मायेर्स भी कोरेाना संक्रमण के कारण टी20 सीरीज से बाहर हो गए थे। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement