Wednesday, December 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs AUS दूसरे टेस्ट से पहले WTC प्वाइंट्स टेबल में फिर हुआ बदलाव, अब इन 2 टीमों की पोजीशन बदली

IND vs AUS दूसरे टेस्ट से पहले WTC प्वाइंट्स टेबल में फिर हुआ बदलाव, अब इन 2 टीमों की पोजीशन बदली

WTC 2023-25 Points Table: वेस्टइंडीज की टीम को बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में 101 रनों से हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की प्वाइंट्स टेबल में अब सबसे अंतिम पायदान पर पहुंच गई है।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Dec 04, 2024 8:28 IST, Updated : Dec 04, 2024 8:28 IST
India vs Australia- India TV Hindi
Image Source : GETTY WTC प्वाइंट्स टेबल 2023-25 में फिर हुआ बदलाव।

WTC Points Table 2023-25: एकतरफ जहां सभी की नजरें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर टिकी हुई है तो वहीं पर्थ टेस्ट के खत्म होने के बाद से अब तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की प्वाइंट्स टेबल में फिर से एकबार बदलाव देखने को मिला है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 5 दिसंबर से एडिलेड के मैदान पर पिंक बॉल से खेला जाएगा। इस मैच से पहले वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में बांग्लादेश टीम की जीत से WTC के तीसरे संस्करण की प्वाइंट्स टेबल में बदलाव देखने को मिला है।

वेस्टइंडीज पहुंचा अंतिम पायदान पर

बांग्लादेश की टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे संस्करण में अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज को 1-1 की बराबरी के साथ खत्म करने में सफलता हासिल की। बांग्लादेश ने जमैका के मैदान पर खेले गए वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टेस्ट मुकाबले को 101 रनों से अपने नाम किया और WTC 2023-25 की प्वाइंट्स टेबल में 31.25 पीसीटी के साथ 8वें नंबर पर कब्जा किया। वहीं वेस्टइंडीज की टीम को इस हार से नुकसान का सामना करना पड़ा है, जिसमें वह अब अंतिम पायदान पर पहुंच गया है। वेस्टइंडीज का पीसीटी 24.24 का सिर्फ है। अभी वेस्टइंडीज के पास इसमें सुधार करने का मौका है, जिसमें उसे अगले साल की शुरुआत में पाकिस्तान के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने का मौका मिलेगा।

भारत टॉप पर तो ऑस्ट्रेलिया तीसरे पायदान पर

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की प्वाइंट्स टेबल में भारतीय टीम अभी 61.11 पीसीटी के साथ पहले स्थान पर काबिज है। वहीं पर्थ टेस्ट से पहले नंबर 1 की पोजीशन पर काबिज ऑस्ट्रेलियाई टीम अब 57.69 पीसीटी के साथ तीसरे नंबर पर है। साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट मुकाबले को अपने नाम करने के साथ WTC की प्वाइंट्स टेबल में सीधे दूसरे नंबर पर कब्जा किया है और उनके 59.26 पीसीटी हैं।

ये भी पढ़ें

टेस्ट क्रिकेट में 15 साल के बाद वेस्टइंडीज ने देखा ऐसा दिन, घर पर मिली इस टीम से हार

IND vs AUS: टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में इतने बदलाव पक्के, क्या रोहित शर्मा ले पाएंगे ये बड़ा फैसला

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement