Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. वेस्टइंडीज ने इतने ज्यादा रन बनाकर तोड़ा 10 साल पुराना रिकॉर्ड, इन 2 बल्लेबाजों की वजह से हुआ संभव

वेस्टइंडीज ने इतने ज्यादा रन बनाकर तोड़ा 10 साल पुराना रिकॉर्ड, इन 2 बल्लेबाजों की वजह से हुआ संभव

वेस्टइंडीज की टीम ने धमाकेदार अंदाज में अफगानिस्तानी टीम को 104 रनों से हरा दिया है। इस मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बैटिंग करते हुए 218 रन बनाए, जिसके जवाब में अफगानिस्तानी टीम 114 रनों पर ऑलआउट हो गई।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Updated on: June 18, 2024 10:17 IST
Nicholas Pooran And Johnson Charles- India TV Hindi
Image Source : GETTY Nicholas Pooran And Johnson Charles

West Indies vs Afghanistan ICC T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान की टीमें पहले ही सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। अब वेस्टइंडीज ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप स्टेज में अफगानिस्तानी टीम को 104 रनों से हरा दिया है। इस मैच में वेस्टइंडीज के लिए निकोलस पूरन और जॉनसन चॉर्ल्स ने बहुत ही कमाल का प्रदर्शन किया। इन खिलाड़ियों की वजह से ही वेस्टइंडीज की टीम जीत हासिल करने में सफल रही है।

वेस्टइंडीज ने टीम ने पावरप्ले में बनाए 92 रन

अफगानिस्तान के खिलाफ वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया। मैच में जॉनसन चॉर्ल्स और निकोलस पूरन ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और अपनी बैटिंग का हुनर दिखाया। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने पावरप्ले में 92 रन बनाए। जो टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में किसी भी टीम का पावरप्ले में सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले कोई भी पावरप्ले में इतना बड़ा स्कोर नहीं बना पाई थी। टी20 वर्ल्ड कप 2014 में नीदरलैंड्स ने आयरलैंड के खिलाफ पावरप्ले में 91 रन बनाए थे। अब वेस्टइंडीज ने 10 साल बाद इस रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है। 

टी20 वर्ल्ड कप में पावरप्ले में सबसे ज्यादा स्कोर 

92/1 - वेस्टइंडीज बनाम अफगानिस्तान (2024)

91/1 - नीदरलैंड्स बनाम आयरलैंड (2014)
89/3 - इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका (2016)
83/0 - दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड (2016)

2 रनों से शतक से चूके निकोलस पूरन

जॉनसन चॉर्ल्स जब अपने अर्धशतक की ओर बढ़ रहे थे और 27 गेंदों में 43 रन बनाकर खेल रहे थे। तब वह नवीन उल हक की गेंद पर आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद रन बनाने की जिम्मेदारी निकोलस पूरन और साई होप ने संभाली। पूरन ने विस्फोटक बैटिंग का नमूना पेश किया। लेकिन वह अपने शतक से दो रनों से चूक गए। उन्होंने 53 गेंदों में 98 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 8 छक्के शामिल थे। साई होप ने 25 रन और रोवमैन पॉवेल ने 26 रनों का योगदान दिया। 

अफगानिस्तान के बल्लेबाज रहे फ्लॉप

बड़े टारगेट का पीछा करने उतरी अफगानिस्तानी टीम की शुरुआत बहुत ही खराब रही। जब रहमानुल्लाह गुरबाज जीरो रन बनाकर आउट हो गए। टीम ने इब्राहिम जादरान ने जरूर विकेट पर टिकने की कोशिश, लेकिन वह बड़ी पारी नहीं खेल पाए। उन्होंने 38 रनों का योगदान दिया। जादरान के अलावा कोई भी प्लेयर बड़ी पारी नहीं खेल पाया। अजमतुल्लाह उमरजई ने जरूर 23 रन बनाए। अफगानिस्तानी टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 114 रनों पर ऑलआउट हो गई। वेस्टइंडीज के अकील हुसैन और गुडाकेश मोती ने 2-2 विकेट हासिल किए। औबेड मैकॉय के खाते में 3 विकेट आए। 

यह भी पढ़ें

निकोलस पूरन की विस्फोटक बैटिंग, एक ही ओवर में बने 36 रन; T20 वर्ल्ड कप में हुआ सबसे बड़ा कमाल

इस प्लेयर ने जड़ा T20I क्रिकेट का सबसे तेज शतक, दुनिया के सभी बल्लेबाज रह गए पीछे, बन गया नंबर-1

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement