Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. बुमराह को माननी होगी इस दिग्गज की सलाह, टीम इंडिया में वापसी का ये इकलौता तरीका

बुमराह को माननी होगी इस दिग्गज की सलाह, टीम इंडिया में वापसी का ये इकलौता तरीका

भारतीय स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपनी चोटों के चलते लंबे समय से क्रिकेट से दूर हैं।

Written By: India TV Sports Desk
Published : Apr 13, 2023 16:49 IST, Updated : Apr 13, 2023 16:49 IST
Jasprit Bumrah
Image Source : GETTY IMAGES Jasprit Bumrah

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पिछले कुछ समय से लगातार अपनी चोटों से जूझ रहे हैं। बुमराह कई महीनों से टीम से बाहर हैं और उन्हें अपनी चोट के चलते कई बड़े टूर्नामेंट और सीरीज छोड़नी पड़ी हैं। बुमराह यहां तक कि इस साल के आईपीएल से भी बाहर हो गए। अब एक पूर्व खिलाड़ी ने बुमराह को इन चोटों से जूझने का अच्छा तरीका बताया है।

बुमराह कैसे पाएं चोटों से पार? 

अपने क्रिकेट करियर के दौरान पीठ की चोटों से जूझने वाले वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज इयान बिशप का मानना है कि जसप्रीत बुमराह अब अपने एक्शन में बदलाव नहीं कर सकते और उन्हें चोटों से बचने के लिए चुनिंदा टूर्नामेंट में ही खेलना चाहिए। बुमराह पीठ में दर्द के कारण पिछले साल सितंबर से कोई मैच नहीं खेले हैं और उनका इस साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाले वनडे विश्व कप में खेलना भी डाउट ही है। 

बुमराह को करानी पड़ी सर्जरी

बुमराह ने पिछले महीने न्यूजीलैंड में सर्जरी कराई थी। बुमराह को अपने अनूठे एक्शन का फायदा भी मिला लेकिन इससे उनकी पीठ पर अधिक जोर पड़ता है जिससे वह अक्सर चोटिल हो जाते हैं।

वेस्टइंडीज की तरफ से 43 टेस्ट और 84 वनडे खेलने वाले बिशप का मानना है कि करियर के इस मोड़ पर बुमराह के लिए एक्शन बदलना संभव नहीं होगा और उन्हें व्यस्त कार्यक्रम के बीच कुछ चुनिंदा टूर्नामेंट में ही खेलना चाहिए। बिशप ने पीटीआई से कहा से मुझे नहीं लगता कि तेज गेंदबाजों के कार्यभार प्रबंधन का कोई नुस्खा है क्योंकि हम इन बेहतरीन खिलाड़ियों के दिमाग और शरीर को लेकर फैसला नहीं कर सकते। इस पर फैसला स्वयं खिलाड़ी और उसके करीबी प्रशासकों को करना है लेकिन मैं संचालन संस्थाओं को एक सलाह दे सकता हूं कि आप इन खिलाड़ियों (जैसे बुमराह) को प्रत्येक टूर्नामेंट में नहीं खिला सकते हो। 

टेस्ट चैंपियनशिप में टक्कर का होगा मुकाबला

बिशप ने इसके साथ ही कहा कि भले ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हाल में टेस्ट सीरीज में अपनी घरेलू धरती पर पराजित किया लेकिन जून में लंदन के ओवल में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में परिस्थिति पूरी तरह से भिन्न होगी। भारत लगातार दूसरी बार डब्ल्यूटीसी फाइनल में खेलेगा।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement