Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. वेस्टइंडीज सीरीज के बीच हेड कोच ने उठाए बड़े सवाल, कह दी दिल को चुभने वाली बात

वेस्टइंडीज सीरीज के बीच हेड कोच ने उठाए बड़े सवाल, कह दी दिल को चुभने वाली बात

टीम इंडिया इस वक्त वेस्टइंडीज के दौरे पर है। इसी बीच भारतीय टीम को लेकर हेड कोच ने एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। जो टीम इंडिया के फैंस को रास नहीं आएगी।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Aug 10, 2023 20:22 IST, Updated : Aug 10, 2023 20:22 IST
Indian Cricket team
Image Source : AP भारत बनाम वेस्टइंडीज मैच

भारत में इस साल वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है। इस टूर्नामेंट से टीम इंडिया को काफी उम्मीदे हैं। भारत ने पिछले कुछ सालों में आईसीसी का एक भी खिताब हासिल नहीं किया है। टीम इंडिया ने साल 2013 में अंतिम बार एमएस धोनी की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था। तब से टीम इंडिया और फैंस आईसीसी के एक खिताब के लिए इंतजार कर रहे हैं। कई बार बेहद करीब पहुंच कर भी भारतीय टीम पीछ रह गई है।

हेड कोच ने उठा दिए सवाल

वर्ल्ड क्रिकेट में भारतीय टीम ने मौजूदा दौर में कई बड़े खिलाड़ी दिए हैं, लेकिन इतने बेहतरीन टैलेंट के बाद भी भारत कोई बड़ा खिताब हासिल नहीं कर सका है। इसी बीच वेस्टइंडीज के हेड कोच डेरेन सैमी ने टीम इंडिया के कोई भी बड़े खिताब न जीत पाने पर अपनी राय रखते हुए एक बड़ी बात कह दी है। उन्होंने एक ऐसी बात कही है जो भारतीय फैंस दिलों को चुभ जाएगी। सैमी ने भारत के युवाओं की जमकर प्रशंसा की और कहा कि भारत में कुछ बेहतरीन टैलेंट पैदा होने के बावजूद, यह याद रखना महत्वपूर्ण है कि दिन के अंत में इंटरनेशनल टूर्नामेंट कौन जीत रहा है।

सैमी ने कही ये बात

डेरेन सैमी ने एक यूट्यूब चैनल पर इंटरव्यू देते हुए कहा कि जब आप हार्दिक पंड्या और यशस्वी जयसवाल जैसे खिलाड़ियों की तरफ देखते हैं तो लगता है कि उन्होंने वर्ल्ड क्रिकेट को कितना कुछ दिया है, लेकिन अपको ये भी देखना होगा कि कौन सी टीम अंत में इंटरनेशनल टूर्नामेंट जीत रही है। सैमी ने साफ तौर पर टीम इंडिया की मैनेजमेंट पर सवाल उठाए हैं। इसके अलावा, सैमी ने युवा यशस्वी जयसवाल की भी प्रशंसा की, जिन्होंने हाल ही में भारत के लिए डेब्यू किया और अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय पारी में प्रभावित किया। सैमी ने कहा कि ऐसा लगता है कि जयसवाल सबसे बड़े मंच पर हैं और यह फर्स्ट क्लास क्रिकेट के स्तर से आता है।

यह भी पढ़े

वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया की सबसे बड़ी दिक्कत आई सामने, रोहित शर्मा ने खुद किया खुलासा

स्टीव स्मिथ ने इंग्लैंड की टीम पर लगाया बड़ा इल्जाम, कहा "हमारे साथ..."

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement