Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टूट गया विव रिचर्ड्स का कीर्तिमान, विंडीज के वनडे इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, इंग्लैंड ने गंवाई सीरीज

टूट गया विव रिचर्ड्स का कीर्तिमान, विंडीज के वनडे इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, इंग्लैंड ने गंवाई सीरीज

मेजबान वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने 3 मैचों की वनडे सीरीज अपने नाम कर ली। वेस्टइंडीज ने तीसरे वनडे मैच में इंग्लैंड को 8 विकेट से मात दी। इस तरह वेस्टइंडीज 2-1 से सीरीज जीतने में सफल रही।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Nov 07, 2024 7:44 IST, Updated : Nov 07, 2024 7:44 IST
WI vs ENG
Image Source : GETTY वेस्टइंडीज

वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को तीसरे वनडे मैच में हराकर सीरीज पर कब्जा कर लिया है। वेस्टइंडीज ने 3 मैचों की वनडे सीरीज जीतने के साथ ही नया कीर्तिमान स्थापित किया। इससे पहले वेस्टइंडीज ने पहला वनडे मैच 8 विकेट से अपने नाम किया था जबकि दूसरे मैच में इंग्लैंड ने 5 विकेट से बाजी मारी थी। तीसरा वनडे मैच निर्णायक था जिसे वेस्टइंडीज ने 8 विकेट से अपने नाम किया और 3 मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीत ली।

पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 8 विकेट खोकर 50 ओवर में 263 रनों का स्कोर खड़ा किया। सलामी बल्लेबाज फिलिप सॉल्ट और डैन मूसली ने अर्धशतक जड़े। फिलिप ने 74 रनों का पारी खेली जबकि डैन मूसली ने 53 रन बनाए। इंग्लैंड के स्कोर का पीछा करते हुए मेजबान वेस्टइंडीज का आगाज शानदार रहा। टीम को एविन लुईस के रुप में 7वें ओवर में पहला झटका लगा लेकिन फिर ब्रैंडन किंग और कीसी कार्टी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को 250 के पार ले गए।

दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए रिकॉर्ड 209 रनों की साझेदारी हुई। इस दौरान ब्रैंडन किंग और कीसी कार्टी अपना-अपना शतक पूरा करने में कामयाब रहे। वेस्टइंडीज के वनडे क्रिकेट इतिहास में महज दूसरी बार ऐसा हुआ जब इंग्लैंड के खिलाफ ODI मैच में 2 बल्लेबाजों ने शतक लगाया है। इससे पहले साल 2006 में क्रिस गेल और डीजे ब्रावो ने सेंचुरी ठोकी थी। 

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच में शतक बनाने वाले वेस्टइंडीज के 2 बल्लेबाज

  • क्रिस गेल (101) और डीजे ब्रावो (112*) - अहमदाबाद 2006 (चैंपियंस ट्रॉफी)
  • ब्रैंडन किंग (102) और कीसी कार्टी (128*) - ब्रिजटाउन 2024

ब्रैंडन किंग 102 रन बनाकर पवेलियन लौटे जबकि कीसी कार्टी ने नाबाद 128 रनों की पारी खेली। किंग ने अपनी पारी में 13 चौके और 1 छक्का जड़ा। वहीं, कीसी कार्टी 15 चौके और 2 छक्के जड़े। इस शानदार शतक की बदौलत कीसी कार्टी ने इतिहास रच दिया। दरअसल, कीसी कार्टी ने अपने वनडे करियर में पहला शतक लगाया। इस तरह वह वेस्टइंडीज के वनडे क्रिकेट इतिहास में शतक जड़ने वाले सिंट मार्टेन के पहले क्रिकेटर बने।

यही नहीं, कीसी कार्टी ने वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स का बड़ा कीर्तिमान भी ध्वस्त कर दिया है। कीसी नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए वनडे में वेस्टइंडीज के लिए दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड विवियन रिचर्ड्स के नाम था जिन्होंने साल 1976 में नाबाद 116 रन बनाए थे। 

वेस्टइंडीज के नंबर 3 बल्लेबाज द्वारा इंग्लैंड के विरुद्ध सर्वोच्च वनडे स्कोर

138* - विवियन रिचर्ड्स - लॉर्ड्स 1979 (WC)

128* - कीजी कार्टी - ब्रिजटाउन 2024
119* - विवियन रिचर्ड्स - स्कारबोरो 1976
116* - शिवनारायण चंद्रपॉल - एजबेस्टन 2007
112* - डीजे ब्रावो - अहमदाबाद 2006 (CT)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement