Wednesday, October 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ODI सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का हुआ ऐलान, लगभग एक साल के बाद हुई इस धाकड़ खिलाड़ी की वापसी

ODI सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का हुआ ऐलान, लगभग एक साल के बाद हुई इस धाकड़ खिलाड़ी की वापसी

WI vs ENG: वेस्टइंडीज की टीम को अपने घर पर 31 अक्टूबर से इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है, जिसके लिए क्रिकेट वेस्टइंडीज की तरफ से टीम का ऐलान कर दिया गया है, जिसमें लगभग एक साल के बाद शिमरोन हेटमायर की वापसी देखने को मिलेगी।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Updated on: October 30, 2024 8:51 IST
West Indies vs England- India TV Hindi
Image Source : GETTY इंग्लैंड के खिलाफ ODI सीरीज के लिए हुआ वेस्टइंडीज टीम का ऐलान।

इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान का टेस्ट दौरा खत्म करने के बाद अब वेस्टइंडीज के दौरे पर पहुंच चुकी है, जहां पर उसे तीन वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इस दौरे पर उन्हें सबसे पहले वनडे सीरीज खेलनी है, जिसका पहला मुकाबला 31 अक्टूबर को खेला जाएगा। इसको लेकर क्रिकेट वेस्टइंडीज की तरफ से टीम का ऐलान कर दिया गया है, जिसमें जहां कुछ प्लेयर्स की जगह बरकरार देखने को मिली है तो वहीं शिमरन हेटमायर की लंबे समय के बाद वनडे टीम में वापसी हुई है। हेटमायर ने अपना आखिरी वनडे मैच भी इंग्लैंड टीम के खिलाफ ही खेला था। वहीं इस सीरीज में वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी शाई होप संभालते हुए नजर आएंगे।

खराब फॉर्म की वजह से हुए थे हेटमायर टीम से बाहर

शिमरोन हेटमायर ने अपना आखिरी वनडे मैच पिछले साल दिसंबर के महीने में खेला था, जिसके बाद अब उनकी इस फॉर्मेट में विंडीज टीम में वापसी देखने को मिली। हेटमायर के बाहर होने का बड़ा कारण उनका लगातार खराब फॉर्म था। वेस्टइंडीज की टीम ने अपनी पिछली वनडे सीरीज हाल में ही खत्म हुए श्रीलंका के दौरे पर खेली थी, जहां पर उन्हें 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था। इस सीरीज में जहां इंग्लैंड टीम की नजरें अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों पर होगी तो वहीं वेस्टइंडीज 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में अपनी जगह को बनाने की रेस में बने रहने के लिए खेलेगी। साल 2023 में भारत में हुए वनडे वर्ल्ड कप के लिए विंडीज टीम क्वालीफाई नहीं कर पाई थी, जिसके चलते वह अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी का भी हिस्सा नहीं है।

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम:

शाई होप (कप्तान), ज्वेल एंड्रयू, केसी कार्टी, रोस्टन चेज, मैथ्यू फोर्ड, शिमरोन हेटमायर, अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, गुडाकेश मोटी, शेरफेन रदरफोर्ड, जायडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड, हेडन वॉल्श जूनियर।

वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड ODI सीरीज का शेड्यूल

पहला वनडे - 31 अक्टूबर (एंटिगुआ)

दूसरा वनडे - 2 नवंबर (एंटिगुआ)

तीसरा वनडे - 6 नवंबर (बारबाडोस)

ये भी पढ़ें

 

27 साल बाद घर में खेलेगी बॉक्सिंग डे टेस्ट, इस टीम से होगा मुकाबला, पूरा शेड्यूल जान लीजिए

क्रिकेट में हुआ बड़ा करिश्मा, मंधाना ने तोड़ा मिताली राज का सबसे बड़ा कीर्तिमान; भारत ने जीती सीरीज

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement