आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 1 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में होगा। इस मेगा टूर्नामेंट के लिए मेजबान देश वेस्टइंडीज ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान आखिरकार कर दिया है, जिसमें कप्तानी की जिम्मेदारी रोवमन पॉवेल संभालते हुए नजर आएंगे। वहीं इस टीम में तेज गेंदबाज शमर जोसेफ को भी शामिल किया गया है और शिमरन हेटमायर की वापसी देखने को मिली है। विंडीज टीम को टी20 वर्ल्ड कप कप में ग्रुप सी में जगह मिली है, जिसमें वह अपना पहला मुकाबला 2 जून को पापुआ न्यू गिनी की टीम के खिलाफ खेलने मैदान पर उतरेगी।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए वेस्टइंडीज की 15 सदस्यीय टीम:
रोवमन पॉवेल (कप्तान), अल्जारी जोसेफ (उपकप्तान), जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेज, शिमरन हेटमायर, जेसन होल्डर, शे होप, अकील हुसैन, शमर जोसेफ, ब्रेंडन किंग, गुडाकेश मोती, निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड।
शिमरन हेटमायर की हुई वापसी, शमर जोसेफ को मिला मौका
टी20 वर्ल्ड कप के लिए घोषित हुई वेस्टइंडीज की टीम को लेकर बात की जाए तो उसमें कप्तानी जहां रोवमन पॉवेल के कंधों पर रहेगी तो वहीं टीम में शिमरन हेटमायर की वापसी देखने को मिली है जिनको इंग्लैंड के खिलाफ घर पर खेली गई टी20 सीरीज के दौरान वेस्टइंडीज टीम में जगह नहीं मिली थी। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गाबा के मैदान पर खेले गए टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज की जीत में गेंद से अहम भूमिका निभाने वाले तेज गेंदाबाज शमर जोसेफ को पहली बार वेस्टइंडीज की टी20 टीम में शामिल किया गया है।
विंडीज टीम जहां टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपना पहला मुकाबला 2 जून को पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ खेलेगी तो वहीं वह दूसरा मैच 9 जून को यूगांडा जबकि तीसरा और चौथा ग्रुप मैच 13 और 18 जून को न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के खिलाफ खेलने मैदान पर उतरेगी। बता दें कि विंडीज टीम ने अब तक 2 बार टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी को जीतने में कामयाबी हासिल की है।
ये भी पढ़ें
ICC की T20 रैंकिंग में पाकिस्तान को भयंकर नुकसान, टीम इंडिया कहां पहुंची
ICC Rankings: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, अब कौन बन गया नंबर वन