वेस्टइंडीज की टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थी। अब टीम की निगाहें वनडे वर्ल्ड कप 2027 के लिए क्वालीफाई करने पर होंगी। इसके लिए टीम ने अभी से तैयारी करनी शुरू कर दी है। वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है। स्क्वाड में 15 प्लेयर्स को मौका मिला है। शाई होप को कप्तानी की जिम्मेदारी मिली है। वहीं अल्जारी जोसेफ को उपकप्तान बनाया गया है।
चीफ सेलेक्टर ने कही ये बात
वेस्टइंडीज की टीम के चीफ सेलेक्टर डेसमंड हेन्स ने कहा कि हम इंग्लैंड का स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 3 दिसंबर को एंटीगुआ में शुरू होगा। वेस्टइंडीज दौरे पर इंग्लैंड हमेशा उत्साह और उम्मीद से भरा होता है। हमें उम्मीद है कि यह एक कड़ी टक्कर वाली सीरीज होगी, लेकिन हमें यह भी विश्वास है कि हमारी टीम घरेलू परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन करेगी। हमारे पास एक स्पष्ट प्लान है। हम एक ठोस टीम बनाने पर ध्यान फोकस कर रहे हैं। हमारा मुख्य ध्यान आईसीसी विश्व कप 2027 पर है।
वेस्टइंडीज आने वाले दिनों में एंटीगुआ में एक शिविर के साथ इंग्लैंड सीरीज की तैयारी करेगा और नए कोच डेरेन सैमी को उम्मीद है कि टीम के साथियों के साथ बिताया गया समय उनकी टीम को काफी मदद करेगा। सैमी ने कहा कि हर कोई इस बात से पूरी तरह वाकिफ है कि अपनी घरेलू धरती पर इंग्लैंड का सामना करने की तैयारी के लिए क्या जरूरी है। मैं मानता हूं कि जब आप अच्छी तैयारी करते हैं तो आपको जीतने का सबसे अच्छा मौका मिलता है।
इन 2 प्लेयर्स को नहीं मिला मौका
स्टार ऑलराउंडर जेसन होल्डर और बल्लेबाज निकोलस पूरन टेस्ट और अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप पर ध्यान लगाएंगे। इसी वजह से इन प्लेयर्स को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका नहीं मिला है। इससे अनकैप्ड ऑलराउंडर शेरफेन रदरफोर्ड और मैथ्यू फोर्ड के लिए टीम में जगह बनाने का रास्ता साफ हो गया है।
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम:
शाई होप (कप्तान), अल्ज़ारी जोसेफ (उप-कप्तान), एलिक अथानाज़े, यानिक कारिया, कीसी कार्टी, रोस्टन चेज़, शेन डाउरिच, मैथ्यू फ़ोर्डे, शिम्रोन हेटमायर, ब्रैंडन किंग, गुडाकेश मोटी, केजॉर्न ओटले, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड, ओशाने थॉमस।
वनडे शेड्यूल:
पहला वनडे: 3 दिसंबर, एंटीगुआ
दूसरा वनडे: 6 दिसंबर, एंटीगुआ
तीसरा वनडे: 9 दिसंबर, बारबाडोस
यह भी पढ़ें:
बुमराह-सैमसन हो गए बाहर, तीन की हुई एंट्री; पिछली सीरीज से इतनी बदल गई टीम इंडिया
IND vs AUS सीरीज से पहले ही फैंस के लिए आई बुरी खबर, ये धाकड़ खिलाड़ी हो गया बाहर