Tuesday, December 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ODI सीरीज के लिए अचानक हुआ स्क्वाड का ऐलान, इस धाकड़ खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान

ODI सीरीज के लिए अचानक हुआ स्क्वाड का ऐलान, इस धाकड़ खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान

West Indies ODI Squad: बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में दमदार खेल दिखाने वाले जस्टिन ग्रीव्स की वनडे टीम में वापसी हुई है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Dec 03, 2024 9:14 IST, Updated : Dec 03, 2024 9:36 IST
Shai Hope- India TV Hindi
Image Source : GETTY Shai Hope

West Indies Cricket Team: वेस्टइंडीज की टीम बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। इसके बाद दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज होगी। अब वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। टीम की कप्तानी साई होप को मिली है। उपकप्तानी की जिम्मेदारी ब्रेंडन किंग को मिली है।  टीम में घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्लेयर्स को मौका मिला है। 

आमिर जंगू को पहली बार मिला मौका 

विकेटकीपर बल्लेबाज आमिर जंगू को पहली बार वेस्टइंडीज की वनडे टीम में जगह मिली है। वहीं जस्टिन ग्रीव्स की भी वापसी हुई है। इन दोनों ही प्लेयर्स ने वेस्टइंडीज के लिए घरेलू क्रिकेट के टूर्नामेंट सुपर-50 में दमदार प्रदर्शन किया था। अब उन्हें अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है। आमिर जंगू ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर रहे। उन्होंने  सात पारियों में 89.20 की औसत से 446 रन बनाए, जिसमें तीन अर्धशतक और एक शतक शामिल है। ग्रीव्स रन बनाने की सूची में दूसरे स्थान पर रहे, उन्होंने पांच पारियों में 133.66 की औसत से 401 रन बनाए। ग्रीव्स अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं और उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में भी शतक लगाया था और अपने दम पर टीम को जीत दिलाई थी। 

हेड कोच डैरेन सैमी ने कहा ये बात

हेड कोच डैरेन सैमी ने कहा कि आईसीसी विश्व कप के लक्ष्य की ओर बढ़ना जारी रखना चाहते हैं। जहां हम सीरीज जीतन के लिए प्लेयर्स का पूल तैयार करना चाहते हैं। खासकर घरेलू मैदान पर और हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ जीत की लय को जारी रखना चाहते हैं। ग्रीव्स टॉप-6 में कहीं भी बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं और टीम में वह वास्तविक ऑलराउंड क्षमता लाते हैं, जिसका इस स्तर पर स्वागत किया जाता है। जबकि आमिर जंगू ने कुछ समय से अच्छा प्रदर्शन किया है। 

बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम

शाई होप (कप्तान), ब्रैंडन किंग (उपकप्तान), कीसी कार्टी, रोस्टन चेस, मैथ्यू फोर्ड, जस्टिन ग्रीव्स, शिमरोन हेटमायर, आमिर जंगू (विकेट कीपर), अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ, एविन लुईस, गुडाकेश मोटी, शेरफेन रदरफोर्ड, जेडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड

वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज का शेड्यूल: 

पहला वनडे –8 दिसंबर 2024, वार्नर पार्क, सेंट किट्स एंड नेविस

दूसरा वनडे – 10 दिसंबर 2024, वार्नर पार्क, सेंट किट्स एंड नेविस
तीसरावनडे – 12 दिसंबर 2024, वार्नर पार्क, सेंट किट्स एंड नेविस

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement