Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND v WI: निकोलस पूरन ने बताई पहले T20I में हार की वजह, भारतीय स्पिनरों को लेकर कही बड़ी बात

IND v WI: निकोलस पूरन ने बताई पहले T20I में हार की वजह, भारतीय स्पिनरों को लेकर कही बड़ी बात

भारत के खिलाफ पहले T20I में धमाकेदार 61 रन की पारी खेलने के बावजूद निकोलस पूरन वेस्टइंडीज टीम को जीत नहीं दिला सके। 

Edited by: India TV Sports Desk
Published : February 17, 2022 17:04 IST
निकोलस पूरन 
Image Source : TWITTER/WINDIES CRICKET निकोलस पूरन 

Highlights

  • भारत ने पहले T20I में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई।
  • वेस्टइंडीज की ओर से निकोलस पूरन ने सबसे ज्यादा 61 रनों की पारी खेली।
  • भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए।

कोलकाता। भारत के खिलाफ पहले T20I में धमाकेदार 61 रन की पारी खेलने के बावजूद निकोलस पूरन वेस्टइंडीज टीम को जीत नहीं दिला सके। भारत ने इस मैच में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। इस हार के बाद 

वेस्टइंडीज के उप कप्तान निकोलस पूरन ने कहा है कि पहले T20I मुकाबले में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज भारतीय स्पिनरों का सामना करते हुए दुविधा में थे। उन्होंने हालांकि बल्लेबाजों से कहा कि वे तीन मैच की सीरीज के अगले दो मैच में ‘मामूली बदलाव’ करते हुए अच्छा प्रदर्शन करें। 

सलामी बल्लेबाज काइल मायर्स ने वेस्टइंडीज को अच्छी शुरुआत दी जिससे टीम ने छह ओवर में एक विकेट पर 44 रन बनाए। भारतीय स्पिनरों युजवेंद्र चहल और पदार्पण कर रहे रवि बिश्नोई ने इसके बाद मिलकर तीन विकेट चटकाए और बीच के ओवरों में रन गति पर अंकुश लगाते हुए ईडन गार्डन्स पर वेस्टइंडीज को सात विकेट पर 157 रन के स्कोर पर रोक दिया। 

पूरन ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो हमें लगता है कि हमने 10 से 15 रन कम बनाए। इस विकेट पर 170 से 175 रन का स्कोर अच्छा होता। हम गेंदबाजों की गलती नहीं निकाल सकते। बल्लेबाजों के रूप में हमें थोड़ी समझदारी दिखानी होगी।’’ पूरन ने बल्लेबाजों से कहा, ‘‘एक बार फिर हमारी बल्लेबाजी में सुधार की जरूरत है। आज हमने स्पिनरों का ठीक ठाक सामना किया। हम सिर्फ साझेदारी बनाना चाहते थे। हमें बस स्पिनरों का सामना थोड़ा बेहतर तरीके से करना होगा।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘आज हम दुविधा में थे कि उनके खिलाफ आक्रामक रवैया आपनाएं या उनके ओवर खत्म होने दें। हम वहां दुविधा में फंस गए। इसलिए थोड़ा बहुत बदलाव करने की जरूरत है। अगले मैच में हमें अपनी रणनीति को बेहतर तरीके से लागू करना होगा।’’ 

पूरन ने साथ ही कहा कि ओस ने अहम भूमिका निभाई क्योंकि काफी अधिक ओस के बीच दूसरी पारी में भारत के लिए बल्लेबाजी करना आसान था। भारत ने मुकाबला छह विकेट से जीता। पूरन ने कहा, ‘‘बेशक यह (ओस) बड़ा मुद्दा था। अगर आप मैच देखोगे तो पता चलेगा कि गेंदबाजों को अंतिम पांच ओवर में गेंद को पकड़ने में दिक्कत हो रही थी। मुझे लगता है कि मैच के दूसरे हाफ में विकेट बेहतर था।’’ 

(Reported by PTI Bhasha)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement