Monday, November 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. WCL 2024 IND vs PAK: फिर हो सकता है इंडिया बनाम पाकिस्तान मुकाबला, बन रहे हैं ये समीकरण

WCL 2024 IND vs PAK: फिर हो सकता है इंडिया बनाम पाकिस्तान मुकाबला, बन रहे हैं ये समीकरण

WCL 2024: इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस की टीम वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं। इस बीच फाइनल में इन दोनों टीमों की टक्कर की संभावना बन रही है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published on: July 12, 2024 12:28 IST
suresh raina shahid afridi- India TV Hindi
Image Source : X फिर हो सकता है इंडिया बनाम पाकिस्तान

World Championship of Legends 2024: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में इस वक्त गजब के रोमांचक मुकाबले खेले जा रहे हैं। 6 टीमें के इस टूर्नामेंट में अब तो सेमीफाइनल की लाइनअप भी तय हो चुकी है। साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड का टूर्नामेंट जहां एक ओर खत्म हो गया है, वहीं इंडिया के अलावा पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया की टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं। आज दोनों सेमीफाइनल खेले जाएंगे। पहला मैच वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा, वहीं दूसरा मुकाबला इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा। इस बीच खिताब कौन सी टीम जीतेगी, ये तो बाद की बात है, लेकिन इतना जरूर है कि एक बार फिर से इंडिया चैंपियंस बनाम पाकिस्तान चैंपियंस की भिड़ंत एक और बार हो सकती है। 

पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के अलावा इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच भी आज ही होगा 

डब्ल्यूसीएल 2024 में आज दोनों सेमीफाइनल खेले जाएंगे। भारतीय समय अनुसार शाम 5 बजे से पाकिस्तान और वेस्टइंडीज की टीमें आमने सामने होंगी। इसके बाद इंडिया और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला रात नौ बजे से शुरू होगा। अगर पहले मैच में पाकिस्तान चैंपियंस ने अपने मुकाबले में वेस्टइंडीज को मात दे दी तो टीम सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी। वहीं अगर इंडिया चैंपियंस की टीम ने ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस की टीम को मात देने में कामयाबी हासिल तो उसकी का भी फाइनल का टिकट पक्का हो जाएगा। ऐसे में फाइनल मैच इंडिया और पाकिस्तान के बीच खेला जा सकता है। इस बात की काफी ज्यादा संभावना है। हालांकि ये भी ध्यान रखना होगा कि दोनों टीमों के लिए ये मैच आसान नहीं होने वाले। 

एक से एक दिग्गज खेल रहे हैं टूर्नामेंट 

युवराज सिंह की कप्तानी वाली इंडिया चैंपियंस की टीम ने इस टूर्नामेंट में शुरुआत तो काफी अच्छी की थी। टीम ने लगातार दो मैच अपने नाम किए थे। लेकिन इसके बाद गाड़ी पटरी से उतर गई और तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा। ये बात और है कि इतनी हार के बाद भी टीम ने नेट रन रेट के आधार पर साउथ अफ्रीका को पीछे कर सेमीफाइनल में एंट्री कर ली। हालांकि इंडिया चैंपियंस की टीम ये मैच हार गई थी। वहीं पाकिस्तान चैंपियंस का सफर काफी शानदार रहा है। टीम ने दूसरे नंबर की टीम बनकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की है। पाकिस्तान की कप्तानी यूनिस खान कर रहे हैं, जहां शोएब मलिक और शाहिद अफरीदी जैसे खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं। देखना होगा कि आज के मैचों के रिजल्ट कैसे रहते हैं, इसके बाद क्या फाइनल में इंडिया और पाकिस्तान के आमने सामने होने की संभावना बनती है कि नहीं। 

वेस्टइंडीज चैंपियंस टीम: ड्वेन स्मिथ, किर्क एडवर्ड्स, चैडविक वाल्टन (विकेट कीपर), जोनाथन कार्टर, जेसन मोहम्मद, एश्ले नर्स, डेरेन सैमी (कप्तान), नवीन स्टीवर्ट, रयाद एमरिट, टीनो बेस्ट, जेरोम टेलर, फिडेल एडवर्ड्स, सुलेमान बेन, क्रिस गेल, सैमुअल बद्री। 

पाकिस्तान चैंपियंस टीम: कामरान अकमल (विकेट कीपर), शरजील खान, सोहैब मकसूद, शाहिद अफरीदी, शोएब मलिक, अब्दुल रज्जाक, यूनिस खान (कप्तान), मिस्बाह-उल-हक, आमिर यामीन, वहाब रियाज, सोहेल खान, सईद अजमल, उमर अकमल, तनवीर अहमद, सोहेल तनवीर, यासिर अराफात, मोहम्मद हफीज, तौफीक उमर। 

भारत चैंपियंस टीम: रॉबिन उथप्पा, नमन ओझा (विकेट कीपर), सुरेश रैना, अंबाती रायडू, युवराज सिंह (कप्तान), यूसुफ पठान, इरफान पठान, पवन नेगी, हरभजन सिंह, विनय कुमार, राहुल शुक्ला, धवल कुलकर्णी, सौरभ तिवारी, अनुरीत सिंह, राहुल शर्मा, गुरकीरत सिंह मान, आरपी सिंह। 

ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस टीम: शॉन मार्श, आरोन फिंच, बेन डंक, कैलम फर्ग्यूसन, डेनियल क्रिश्चियन, बेन कटिंग, टिम पेन (विकेट कीपर), नाथन कूल्टर-नाइल, बेन लॉफलिन, ब्रेट ली (कप्तान), पीटर सिडल, जेवियर डोहर्टी, डर्क नैनेस, जॉन हेस्टिंग्स, ब्रैड हैडिन। 

यह भी पढ़ें 

IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ कैसा हो सकता है टीम इंडिया का स्क्वाड, इन खिलाड़ियों की छुट्टी संभव

WCL 2024: कब होगा इंडिया चैंपियंस बनाम ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस सेमीफाइनल मुकाबला, टीवी और मोबाइल पर कैसे देखें LIVE

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement