Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इस खिलाड़ी ने किया संजू सैमसन जैसा बड़ा कारनामा, ऑस्ट्रेलिया में रच दिया नया इतिहास

इस खिलाड़ी ने किया संजू सैमसन जैसा बड़ा कारनामा, ऑस्ट्रेलिया में रच दिया नया इतिहास

संजू सैमसन ने हाल ही में बैक टू बैक सेंचुरी जड़ते हुए इतिहास रच दिया था। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ T20I सीरीज के आखिरी मैच में सेंचुरी ठोकने के बाद साउथ अफ्रीका दौरे पर पहले ही मैच में शतक जड़ने का बड़ा कारनामा किया था।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Nov 13, 2024 16:40 IST, Updated : Nov 13, 2024 21:49 IST
Lizelle Lee
Image Source : GETTY लिजेल ली

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 4 मैचों की T20I सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में भारतीय टीम ने जीत के साथ शानदार आगाज किया। पहले T20I मैच में संजू सैमसन ने ताबड़तोड़ शतक ठोका। इस तरह उन्होंने सबसे छोटे फॉर्मेट में बैक टू बैक सेंचुरी जड़ते हुए बड़ा कारनामा किया। संजू ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले T20I मैच से पहले पिछले महीने अक्टूबर में बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे T20I में 47 गेंदों पर धुआंधार 111 रनों की पारी खेली थी। इस तरह संजू T20I क्रिकेट की लगातार 2 पारियों में शतक ठोकने वाले दुनिया के चौथे और भारत के पहले बल्लेबाज बने थे। अब यही कारनामा ऑस्ट्रेलिया में देखने को मिला है।

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया में इस समय वूमेन्स बिग बैश लीग 2024-25 का आयोजन हो रहा है। इस टूर्नामेंट का 25वां मैच 13 नवंबर को बेलेरिव ओवल, होबार्ट में खेला गया जिसमें होबार्ट हरिकेंस और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच टक्कर हुई। पहले बल्लेबाजी करते हुए होबार्ट हरिकेन्स ने 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 191 रनों का स्कोर खड़ा किया। होबार्ट के इस विशाल स्कोर में लिजेल ली का अहम योगदान रहा जिन्होंने शानदार शतक जड़ा। उन्होंने 59 गेंदों पर 13 चौके और 4 छक्कों की मदद से 103 रनों की पारी खेली। इस तरह लिजेल ने संजू सैमसन वाला कारनामा दोहराने का कमाल कर दिया।

लिजेल ली ने रचा कीर्तिमान

दरअसल, लिजेल ली के बल्ले से इस टूर्नामेंट में आया ये लगातार दूसरा शतक है। इसके साथ ही वह वूमेन्स बिग बैश लीग के इतिहास में लगातार 2 शतक ठोकने वाली पहली खिलाड़ी बन गईं हैं। इससे पहले उन्होंने 10 नवंबर को टूर्नामेंट के 21वें मैच में पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ नाबाद 150 रनों की पारी खेल बड़ा कीर्तिमान रचा था। उन्होंने उस मैच में WBBL के इतिहास में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। इस रिकॉर्ड पारी में उन्होंने 12 चौके और 12 छक्के जड़ने का बड़ा कारनामा किया था। 

लिजेल ली के लगातार दूसरे शतक की बदौलत होबार्ट हरिकेंस की टीम एडिलेड स्ट्राइकर्स को 28 रनों से हराने में कामयाब रही। होबार्ट के 191 रनों के जवाब में एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 163 रन ही बना सकी। होबार्ट की ये 7 मैचों में चौथी जीत है जिससे उसके खाते में 8 अंक हो गए हैं और टीम पाइंट्स टेबल में बेहतर नेट रन रेट की वजह से टॉप पर पहुंच गई है।

यह भी पढ़ें:

IPL ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को दिया बड़ा झटका, ये 2 दिग्गज मेगा ऑक्शन के लिए छोड़ेंगे पर्थ टेस्ट

अर्जुन तेंदुलकर का शानदार प्रदर्शन, पहली बार ये काम कर मचाया तहलका

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement
detail