Tuesday, April 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ऐसा कैच देख आप की भी रुक जाएगी सांस, पलक झपकने से पहले बल्लेबाज हो गया आउट; देखें VIDEO

ऐसा कैच देख आप की भी रुक जाएगी सांस, पलक झपकने से पहले बल्लेबाज हो गया आउट; देखें VIDEO

Champions Trophy 2025: ग्लेन फिलिप्स वर्ल्ड क्रिकेट में मौजूदा समय के सबसे खतरनाक फील्डर में से एक हैं, जिसको वह लगातार साबित भी करते जा रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में फिलिप्स ने मोहम्मद रिजवान का एक ऐसा कैच लपका जिसकी कल्पना करना भी फैंस के लिए मुश्किल काम है।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Feb 20, 2025 8:00 IST, Updated : Feb 20, 2025 8:00 IST
Glenn Phillips
Image Source : ICC/SCREENGRAB/X ग्लेन फिलिप्स ने पकड़ा रिजवान का बेहतरीन कैच।

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ग्रुप-ए के खेले गए पहले मुकाबले में पूरी तरह से कीवी टीम का दबदबा मैच में देखने को मिला, जिन्होंने इस मैच को 60 रनों से अपने नाम करने के साथ जीत से टूर्नामेंट में अपनी शुरुआत की है। कीवी टीम की तरफ से इस मैच में बल्लेबाजी, गेंदबाजी के अलावा फील्डिंग में भी कमाल देखने को मिला जिसमें एक बार फिर से ग्लेन फिलिप्स सुर्खियां बटोरने में कामयाब रहे जिसमें उन्होंने पाकिस्तानी टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान का एक हाथ में हवा में डाइव लगाते हुए ऐसा कैच पकड़ा जिसे देख स्टेडियम में बैठ अन्य खिलाड़ी और फैंस बिल्कुल दंग रह गए।

ग्लेन फिलिप्स भी खुद रह गए थे दंग

पाकिस्तानी टीम को 22 के स्कोर पर दूसरा झटका कप्तान मोहम्मद रिजवान के रूप में पारी के 10वें ओवर में लगा था। दरअसल रिजवान ने विलियम ओ रुर्के की ऑफ साइड के बाहर जाती गेंद पर कट शॉट खेलने का प्रयास किया। इसी दौरान बैकवर्ड पॉइंट पर फील्डिंग कर रहे ग्लेन फिलिप्स ने गेंद को हवा में अपने से थोड़ी दूर आते देख बाईं तरफ हवा में छलांग लगाने के साथ अपने बाएं हाथ से गेंद को लपक लिया। इस दौरान रिजवान जब तक कुछ समझ पाते वह आउट हो चुके थे। वहीं ग्लेन फिलिप्स इस कैच को पकड़ने के बाद खुद हैरान दिखाई दिए। रिजवान अपनी इस पारी में 14 गेंदों में 3 रन बनाने के साथ पवेलियन लौट गए।

पाकिस्तान के लिए अब सेमीफाइनल की राह हुई मुश्किल

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में पाकिस्तानी टीम की हार का सबसे बड़ा कारण उनकी धीमी बल्लेबाजी बनी, जिसमें वह 321 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 47.2 ओवर्स में 260 रन बनाकर सिमट गए। पाकिस्तानी टीम को जहां 60 रनों की बड़ी हार का सामना करना पड़ा तो वहीं उनका नेट रनरेट भी -1.200 का हो गया, जिसे सुधारने के साथ खुद को सेमीफाइनल में पहुंचने की रेस में बनाए रखना अब उनके लिए बिल्कुल भी आसान काम नहीं है। पाकिस्तानी टीम को अब टूर्नामेंट में अपना अगला मुकाबला 23 फरवरी को भारत के खिलाफ खेलना है, जिसमें यदि उन्हें हार मिलती है तो उनके लिए ये टूर्नामेंट ग्रुप स्टेज से ही खत्म हो सकता है।

ये भी पढ़ें

Champions Trophy: पाकिस्तान की घर पर घनघोर बेइज्जती, न्यूजीलैंड ने 60 रनों से रौंद रचा नया कीर्तिमान

कुलदीप यादव का तोड़ निकालने के लिए बांग्लादेश ने चली चाल! इस स्पिनर को खास तौर पर बुलाया

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement