Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. VIDEO: कप्तान से भिड़ा गेंदबाज, LIVE मैच में जमकर हुआ बवाल, फिर गुस्से में उठाया ये बड़ा कदम

VIDEO: कप्तान से भिड़ा गेंदबाज, LIVE मैच में जमकर हुआ बवाल, फिर गुस्से में उठाया ये बड़ा कदम

वेस्टइंडीज ने पहला वनडे मैच 8 विकेट से अपने नाम किया था जबकि दूसरे मैच में इंग्लैंड ने 5 विकेट से बाजी मारी थी। तीसरा वनडे मैच निर्णायक था जिसे वेस्टइंडीज ने 8 विकेट से अपने नाम किया और 3 मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीत ली।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Nov 07, 2024 11:02 IST, Updated : Nov 07, 2024 11:02 IST
WI vs ENG
Image Source : FANCODE वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम

क्रिकेट के मैदान दो टीमों के खिलाड़ियों के बीच नोंकझोंक और बहस होना आम बात है। लेकिन ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है जब एक ही टीम के दो खिलाड़ियों के बीच भिडंत हो जाए। कुछ ऐसा ही हुआ वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे वनडे मैच में। इस मैच में वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ अपनी ही टीम के कप्तान से भिड़ गए। ये सब लाइव मैच के दौरान हुआ जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन में खेले गए इस तीसरे वनडे मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वेस्टइंडीज ने गेंदबाजी में शानदार आगाज किया और 9 रन के स्कोर पर ही इंग्लैंड को पहला झटका दे दिया। 3 ओवर तक इंग्लैंड का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 10 रन हो चुका था। इसके बाद चौथे ओवर में अल्जारी जोसेफ चौथे ओवर में गेंदबाजी करने आए। इस ओवर के लिए विंडीज कप्तान शे होप ने स्लिप में 2 फील्डर खड़े कर दिए। हालांकि पहली गेंद के बाद जोसेफ अपने कप्तान से एक स्लिप हटाकर फील्डर को पाइंट पर लगाने को कहा। लेकिन कप्तान ने अपने गेंदबाज की बात को अनसुना कर दिया। 

कप्तान और गेंदबाज के बीच हुई जोरदार बहस

दूसरी गेंद फेंकने के बाद अल्जारी ने अपने कप्तान से फील्डिंग को लेकर कुछ कहा और नाराजगी जाहिर की। तब भी कप्तान ने फील्डिंग में कोई बदलाव नहीं किया। इसके बाद गेंदबाज बुरी तरह गुस्सा हो गए और अपनी तीसरी गेंद पर शानदार बाउंसर से जॉर्डन कॉक्स को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। विकेट लेने के बाद कप्तान और अल्जारी के बीच जमकर बहस देखने को मिली। फिर गेंदबाज ओवर पूरा करने के बाद गुस्से में मैदान से बाहर चले गए और डगआउट में जाकर बैठ गए। यहां भी वह काफी गुस्से में नजर आए। पूरे 1 ओवर वेस्टइंडीज 10 खिलाड़ियों के साथ खेली। हालांकि एक ओवर बाद अल्जारी जोसेफ फिर से मैदान में लौट आए। इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

वेस्टइंडीज का सीरीज पर कब्जा

इस मैच में बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 263 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए मैथ्यू फोर्ड ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए जबकि अल्जारी जोसेफ ने 10 ओवर में 45 रन देकर 2 बल्लेबाजों का शिकार किया। रोमारियो शेफर्ड ने भी 2 विकेट अपनी झोली में डाले। इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने 2 विकेट खोकर 264 रनों का लक्ष्य हासिल करते हुए 3 मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। 

यह भी पढ़ें:

टूट गया विव रिचर्ड्स का कीर्तिमान, विंडीज के वनडे इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, इंग्लैंड ने गंवाई सीरीज

11 रन के भीतर गिरे 7 विकेट, 18 साल के स्पिनर ने मचाया कहर, ऐसा करने वाला बने दुनिया के तीसरे बॉलर

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement