आईपीएल 2023 के बीच में एक और इंजरी का मामला सामने आया है। सीजन के 36 मुकाबले हो चुके हैं और अब एक फ्रेंचाइजी को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल एक भारतीय स्टार खिलाड़ी चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। फ्रेंचाइजी द्वारा ट्विटर पर दी गई जानकारी के अनुसार यह खिलाड़ी हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण आईपीएल के 16वें संस्करण से बाहर हो गया है। हालांकि, अभी उसकी जगह कोई भी रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं हुआ है।
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर की इंजरी की समस्या एक बार फिर से सामने आ गई है। पिछले कुछ सालों से कई बार देखा गया है कि सुंदर इंजरी के कारण अंदर-बाहर होते रहे हैं। इस बार उन्हें आईपीएल 2023 से अपनी हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण बाहर होना पड़ा है। पिछले साल भी उनका अंदर-बाहर रहने का सिलसिला जारी था। वहीं उससे पहले 2021 में उन्हें सीजन से बाहर होना पड़ा था। टीम इंडिया में भी इंजरी के कारण उनका यह सिलसिला जारी रहता है।
सनराइजर्स के लिए बढ़ी मुश्किलें
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए वैसे भी इस सीजन सबकुछ अच्छा नहीं चल रहा था। अब स्टार खिलाड़ी की इंजरी के कारण टीम का बैलेंस और बिगड़ सकता है। शुरुआती 7 में से 5 मैच हारकर हैदराबाद की टीम 9वें स्थान पर है। पिछले मुकाबले में टीम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार गई थी। अब फिर से 29 अप्रैल को टीम दिल्ली का ही सामना करेगी। इस बार यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेठली स्टेडियम में खेला जाएगा। देखना होगा कि किस खिलाड़ी को टीम सुंदर की जगह मौका देती है। अभी उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर फिलहाल किसी को भी टीम के साथ नहीं जोड़ा गया है।
सुंदर ने इस साल टीम के लिए सभी सातों मुकाबले अभी तक खेले थे। उन्हें 6 मैचों में कोई भी विकेट नहीं मिला था लेकिन दिल्ली के खिलाफ पिछले मैच में उन्होंने 28 रन देकर तीन विकेट झटके थे। बल्ले से भी उनका खास प्रदर्शन नहीं रहा और 7 मैचों की पांच पारियों में वह सिर्फ 60 रन बना पाए। पिछले मैच में उनकी गेंदबाजी से लग रहा था कि वह लय में वापस लौट रहे हैं। लेकिन अब उनके सीधे इंजरी के कारण बाहर होने की खबर देख फैंस को तगड़ा झटका लगा होगा। इससे टीम का बैलेंस और भी बिगड़ सकता है।