Highlights
- वाशिंगटन सुंदर ने फरवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच
- आईपीएल 2022 में हुए थे चोटिल
- आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया में नहीं मिला मौका
भारत के स्टार ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर इन दिनों क्रिकेट के मैदान से दूर चल रहे हैं और फिर से फिटनेस हासिल करने की कोशिश में हैं। आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा रहे सुंदर अपनी चोट से उबरने में लगे हैं और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजर रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2020 में ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीतने वाली टीम का अहम हिस्सा रहे स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन इंग्लैंड चोट से उबरने के बाद क्रिकेट के मैदान में वापसी पर काम कर रहे हैं। वह काउंटी टीम लंकाशायर के प्रतिनिधित्व के लिए इंग्लैंड जाने के लिए तैयार हैं।
बीसीसीआई के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि वाशिंगटन पूरी तरह से फिटनेस हासिल करने के करीब है और उसे लय हासिल करने के लिए मैदान में समय देना होगा, जो उसे केवल लाल गेंद के क्रिकेट में मिलेगा। वह लंकाशायर के लिए खेलने जा रहा है। इससे वह बेहतर स्थिति में रहेगा।
गौरतलब है कि 22 साल के वाशिंगटन हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खत्म हुई घरेलू टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं थे। उन्हें चोट की वजह से ही आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे के लिए भी टीम इंडिया में नहीं चुना गया है। उन्होंने आईपीएल में सनराइजर्स के लिए सिर्फ नौ मैच खेलने से पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज खेला था। वह पिछले कुछ समय से अपनी फिटनेस को लेकर जूझ रहे हैं और टीम में वापसी की कोशिश में हैं।
इनपुट: PTI