Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों की गति और आक्रामक रवैये को बनाये रखना चाहते है- शॉन टेट

पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों की गति और आक्रामक रवैये को बनाये रखना चाहते है- शॉन टेट

शॉन टैट पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच के रूप में अपने एक साल के कार्यकाल के दौरान टीम के गेंदबाजों की तेज गति और आक्रामकता को बरकरार रखना चाहते हैं। 

Reported by: Bhasha
Published : March 19, 2022 18:01 IST
Pakistan, Shaun Tait,  cricket, sport, PCB, Pakistan cricket, PCB cricket, Pakistan cricket team
Image Source : GETTY Shaun Tait

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व अंतरराष्ट्रीय तेज गेंदबाज शॉन टैट पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच के रूप में अपने एक साल के कार्यकाल के दौरान टीम के गेंदबाजों की तेज गति और आक्रामकता को बरकरार रखना चाहते हैं। टैट ने शनिवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान कहा, ‘‘ उनकी तेज गति और आक्रामकता तेज गेंदबाजी का एक बड़ा हिस्सा होने जा रही है, यह ऐसा है जो होना ही है।’’ 

टैट ने 2016 में ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना आखिरी टी20 खेलने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। वह पिछले साल संयुक्त अरब अमीरात में टी 20 विश्व कप के दौरान अफगानिस्तान के गेंदबाजी कोच थे लेकिन उन्होंने दिसंबर में टीम का साथ छोड़ दिया था। 

यह भी पढ़ें- एशिया कप के मेजबानी का हुआ ऐलान, इस देश में खेले जाएंगे सभी मुकाबले

ऑस्ट्रेलिया के लिए चार टेस्ट और 35 एकदिवसीय मैच खेलने वाले टैट ने कहा, ‘‘मैं कोचिंग की दुनिया में धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा हूं। मुझे लगा कि मेरे पास खिलाड़ियों को देने के लिए कुछ और है, इसलिए मैंने सोचा कि कोचिंग के रास्ते पर आगे बढ़ना मेरे लिए अच्छा होगा।’’ 

पाकिस्तान के लिए अगला एक साल काफी व्यस्त रहने वाला है। टीम को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की मेजबानी के साथ-साथ एशिया कप के लिए श्रीलंका का दौरा करना है। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में टी 20 विश्व कप में खेलना है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement