Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. World Cup 2023: चोट के चलते वर्ल्ड कप से बाहर हुआ ये खिलाड़ी, अब करवानी पड़ी सर्जरी, विराट कोहली का है खास

World Cup 2023: चोट के चलते वर्ल्ड कप से बाहर हुआ ये खिलाड़ी, अब करवानी पड़ी सर्जरी, विराट कोहली का है खास

ODI World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप के बीच एक खिलाड़ी की चोट को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। इस खिलाड़ी को हैमस्ट्रिंग की चोट के चलते सर्जरी करवानी पड़ी है जो सफल रही है।

Written By: Mohid Khan
Published : Oct 11, 2023 8:18 IST, Updated : Oct 11, 2023 8:18 IST
Wanindu Hasaranga
Image Source : AP Wanindu Hasaranga

ICC ODI World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप इस बार भारत में खेला जा रहा है। टूर्नामेंट में अब तक 8 मैच खेले जा चुके हैं। इन सब के बीच एक स्टार खिलाड़ी की चोट को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। चोट के चलते इस खिलाड़ी को सर्जरी करवानी पड़ी है जो पूरी तरह से सफल रही। ये खिलाड़ी मौजूदा समय में सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक है और आईपीएल में विराट कोहली के साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के लिए खेलता है। चोट के चलते ये खिलाड़ी एशिया कप 2023 में भी हिस्सा नहीं ले सका था। 

चोट के चलते इस खिलाड़ी की हुई सर्जरी

श्रीलंका के ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा की सर्जरी पूरी तरह से सफल रही और उन्होंने खुद इस बात की जानकारी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर दी। पिछले कुछ समय से वानिंदु हसरंगा हैमस्ट्रिंग की चोट से जूझ रहे थे। चोटिल होने की वजह से ही वह वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बन सके हैं. वानिंदु हसरंगा ने ऑपरेशन के बाद अपनी एक फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा कि हेलो सभी को। मुझे यह बात बताते हुए बहुत ही खुशी महसूस हो रही है कि मेरी हैमस्ट्रिंग मांसपेशी की सर्जरी पूरी तरह से सफल रही जिसका श्रेय प्रोफेसर फरेस हद्दाद को जाता है। यही नहीं अस्पताल के अद्भुत कर्मचारियों ने भी अपना काम काफी अच्छी तरह से किया। मैं थोड़े समय के लिए क्रिकेट के एक्शन से दूर रहूंगा लेकिन बहुत जल्द अपनी टीम के लिए खेलता हुआ नजर आऊंगा।

लंका प्रीमियर लीग में मचाया था धमाल 

वानिंदु हसरंगा श्रीलंका के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक हैं। लंका प्रीमियर लीग 2023 में हसरंगा प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीतने में सफल रहे थे। वानिंदु हसरंगा इस सीजन टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने, जबकि सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी इस सीजन वानिंदु हसरंगा के ही नाम रहा। हरसंगा ने 10 मैचों में 34.88 की औसत से 279 रन बनाए थे, जिसमें उन्होंने 2 अर्धशतक जड़े थे। इसके अलावा गेंदबाजी में हसरंगा ने टूर्नामेंट के 10 मैचों में 19 विकेट भी अपने नाम किए थे।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement