Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. जानिए कौन हैं Vyshak Vijay Kumar? RCB की टीम ने IPL में पहला मैच खेलने का दिया मौका

जानिए कौन हैं Vyshak Vijay Kumar? RCB की टीम ने IPL में पहला मैच खेलने का दिया मौका

आरसीबी ने आईपीएल में वाइसैख विजय कुमार का डेब्यू करवाया है। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है।

Written By: India TV Sports Desk
Updated on: April 15, 2023 15:52 IST
Vyshak Vijay Kumar- India TV Hindi
Image Source : TWITTER Vyshak Vijay Kumar

RCB vs DC IPL 2023: आईपीएल 2023 के 20वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से हो रहा है। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने वाइसैख विजय कुमार का डेब्यू करवाया है। वह आईपीएल में अपना पहला मैच खेल रहे हैं। आइए जानते हैं, उनके बारे में। 

जानिए कौन हैं Vyshak vijay kumar? 

वाइसैख विजय कुमार को आरसीबी की टीम ने बीच आईपीएल में शामिल किया था। 26 साल का ये खिलाड़ी बेहतरीन गेंदबाजी करने में माहिर है। वह घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक की तरफ से खेलते हैं। उनके पास गति है। वर वह नकलबॉल और यॉर्कर गेंदबाजी करते हैं। वह डेथ ओवर्स में काफी किफायती साबित होते हैं। 

घरेलू क्रिकेट में किया शानदार प्रदर्शन 

वाइसैख विजय कुमार ने कर्नाटक के लिए विजय हजारे ट्रॉफी, रणजी ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल चुके हैं। वह फर्स्ट क्लास मैचों में उन्होंने 38 विकेट चटकाए हैं। जबकि लिस्ट ए में उन्होंने 11 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने 14 टी20 मैच भी खेले हैं, जिसमें 22 विकेट झटके हैं। हाल ही में  खत्म हुई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने 10 मैचों में 6.31 की शानदार इकॉनमी के साथ 15 विकेट लिए हैं। आरसीबी की टीम ने उन्हें 20 लाख रुपये में खरीदा है। अब वह आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे। 

नहीं जीता है आईपीएल खिताब

आरसीबी के पास स्टार खिलाड़ियों की फौज है। टीम ने 8 बार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है। वहीं, तीन बार फाइनल में भी जगह बनाई है, लेकिन एक बार भी आईपीएल का खिताब अपने नाम नहीं कर पाई है। इस बार टीम की कमान फॉफ डु प्लेसिस का हाथों में है। आईपीएल 2023 के तीन मैचों में आरसीबी की टीम ने सिर्फ 1 मैच ही जीता है। 

दोनों टीमों की Playing 11: 

आरसीबी: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वानिंदु हसारंगा, वायन पार्नेल, हर्षल पटेल, विजय कुमार वाइसैख, मोहम्मद सिराज।

दिल्ली कैपिटल्स: दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर (कप्तान), मिचेल मार्श, यश ढुल, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, अमन हकीम खान, ललित यादव, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्खिया, मुस्तफिजुर रहमान।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement