Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. वीवीएस लक्ष्मण को NCA अध्यक्ष बनने के लिए प्रक्रिया से गुजरना होगा - जय शाह

वीवीएस लक्ष्मण को NCA अध्यक्ष बनने के लिए प्रक्रिया से गुजरना होगा - जय शाह

पिछले महीने संयुक्त अरब अमीरात में टीम के टी20 विश्व कप से बाहर होने के बाद द्रविड़ के टीम इंडिया के मुख्य कोच के रूप में पदभार संभालने के बाद एनसीए का शीर्ष पद खाली हो गया था।

Reported by: Bhasha
Updated : December 04, 2021 19:27 IST
VVS Laxman has to go through process to become NCA President: Jay Shah
Image Source : PTI VVS Laxman has to go through process to become NCA President: Jay Shah

Highlights

  • द्रविड़ के कोच बनने के बाद एनसीए का शीर्ष पद खाली है।
  • लक्ष्मण इस पद के प्रमुख दावेदार है।
  • मगर जय शाह ने कहा है कि उन्हें पूरी प्रक्रिया से गुजरना होगा।

कोलकाता। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने शनिवार को यहां कहा कि भारत के पूर्व महान बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण को राहुल द्रविड़ की जगह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) का अध्यक्ष बनने के लिए ‘प्रक्रिया से गुजरना होगा’। पिछले महीने संयुक्त अरब अमीरात में टीम के टी20 विश्व कप से बाहर होने के बाद द्रविड़ के टीम इंडिया के मुख्य कोच के रूप में पदभार संभालने के बाद एनसीए का शीर्ष पद खाली हो गया था। 

 
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने यहां बोर्ड 90वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) के बाद पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हम एनसीए की नियुक्ति के लिए विज्ञापन देंगे। पहले उन्हें (वीवीएस) इस पद के लिए आवेदन करना होगा।’’ 
 
पूर्व दिग्गज द्रविड़ को भी भारत का मुख्य कोच बनने से पहले इसी तरह की प्रक्रिया से गुजरना पड़ा था। लक्ष्मण पहले हैदराबाद से बेंगलुरु जाने में दिलचस्पी नहीं ले रहे थे, लेकिन बाद में इसके लिए मान गये। वह पहले ही आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद के संरक्षक के रूप में अपनी भूमिका से इस्तीफा दे चुके हैं। लक्ष्मण को इस पद पर आने से पहले हितों के टकराव से बचने के लिए अखबारों में कॉलम लिखना और कमेंट्री करना बंद करना होगा। लक्ष्मण की नियुक्ति एजीएम में चर्चा के बिंदुओं में से एक थी। 
 
 
अगले साल होने वाली आईपीएल 2022 की बड़ी नीलामी (खिलाड़ियों के लिए) के मुद्दे पर शाह ने कहा, ‘‘आईपीएल संचालन समिति इस पर फैसला करेगी।’’
 
बीसीसीआई ने सीवीसी कैपिटल की जांच के लिए एक तटस्थ पैनल का भी गठन किया है, जिसने अहमदाबाद फ्रेंचाइजी के लिए अदानी समूह को पीछे छोड़ दिया था। कंपनी ने नीलामी में 5625 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। यह कंपनी हालांकि भारत के बाहर कुछ सट्टेबाजी कंपनियों के साथ कथित संबंधों को लेकर सुर्खियों में है। शाह ने कहा, ‘‘हमने एक समिति बनाई है जो इस मामले की जांच कर रही है।’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement