Saturday, September 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. दिल्ली अंडर-19 टीम में वीरेंद्र सहवाग के बेटे को मिली जगह, इस टूर्नामेंट में दिखेगा जलवा

दिल्ली अंडर-19 टीम में वीरेंद्र सहवाग के बेटे को मिली जगह, इस टूर्नामेंट में दिखेगा जलवा

वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग को दिल्ली अंडर-19 क्रिकेट टीम में जगह मिली है। अब वह वीनू मांकड़ ट्रॉफी वनडे टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आएंगे।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published on: September 28, 2024 23:07 IST
Virender Sehwag- India TV Hindi
Image Source : GETTY Virender Sehwag

Virender Sehwag Son Aaryavir Sehwag: क्रिकेट में पिता और पुत्र की कई जोड़ियों ने भारत के लिए खेलते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट खेला। इनमें सुनील गावस्कर (पिता)-रोहन गावस्कर (पुत्र), योगराज सिंह (पिता)-युवराज सिंह (पुत्र) के नाम शामिल हैं। अब वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर सिंह भी भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। अब उनका चयन दिल्ली अंडर-19 टीम के लिए हुआ है। अब वह 2024-25 घरेलू सीजन के लिए वीनू मांकड़ ट्रॉफी वनडे टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आएंगे। वीनू मांकड़ टूर्नामेंट 4 अक्टूबर से पांडिचेरी में खेला जाएगा। इसके लिए दिल्ली अंडर-19 टीम का कप्तान प्रणव पंत को बनाया गया है। वहीं उपकप्तानी की जिम्मेदारी सार्थक रे को मिली है। 

आर्यवीर दिल्ली अंडर-16 टीम का भी रह चुके हिस्सा 

दिल्ली एवं जिला क्रिकेट एसोसिएशन की प्रेस रिलीज में बताया गया है कि चयनित होने वाले खिलाड़ियों से अनुरोध है कि वह 29 सितंबर 2024 को मुख्य कोच को सुबह 9:00 बजे शिवाजी कॉलेज ग्राउंड में रिपोर्ट करें। आर्यवीर इससे पहले भी दिल्ली अंडर-16 की टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं। तब उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। 

 

सहवाग ने भारत के लिए खेले तीनों फॉर्मेट

वीरेंद्र सहवाग ने भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में क्रिकेट खेला था। वह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में दो तिहरे शतक जड़ने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। वह भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2007 और वनडे वर्ल्ड कप 2011 जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 104 टेस्ट मैचों में 8586 रन और 251 वनडे मैचों में 8273 रन बनाए हैं। इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम पर 394 रन दर्ज हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम 38 शतक दर्ज हैं। 

पहले 2 लीग मैचों के लिए दिल्ली अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम: 

प्रणव पंत (कप्तान), सार्थक रे (उपकप्तान), आर्यवीर सहवाग, आदित्य कुमार, धनंजय सिंह, आदित्य भंडारी, लक्ष्य सांगवान, अतुल्य पांडे, दक्ष द्राल (विकेटकीपर), वंश जेटली (विकेटकीपर), सक्षम गहलोत, ध्रुव कुमार चुंबक, अमन चौधरी, शांतनु यादव, शुभम दुबे, दिव्यांश रावत, उधव मोहन, लक्ष्मण, परीक्षित सहरावत

यह भी पढ़ें: 

3 साल पहले T20I मैच खेलने वाले प्लेयर की वापसी, टी20 वर्ल्ड कप 2021 में बना था 'विलेन'

भारतीय टीम में हुई रफ्तार के सौदागर की एंट्री, 150 किलोमीटर की गति से फेंकता है गेंद

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement