Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पिता ने भारत के लिए ठोके 2 तिहरे शतक, अब बेटे ने 34 चौके और 2 छक्के से दोहरा शतक ठोक मचा दी सनसनी

पिता ने भारत के लिए ठोके 2 तिहरे शतक, अब बेटे ने 34 चौके और 2 छक्के से दोहरा शतक ठोक मचा दी सनसनी

टेस्ट में टीम इंडिया के लिए 2 तिहरे शतक जड़ने वाले दिग्गज क्रिकेटर के बेटे ने दोहरा शतक ठोकते हुए सनसनी मचा दी। 17 साल के बल्लेबाज ने 32 चौके और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 200 रनों की पारी खेली।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Nov 22, 2024 7:20 IST, Updated : Nov 22, 2024 7:33 IST
Aryaveer Sehwag
Image Source : TWITTER आर्यवीर सहवाग

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग जब खेलते थे तो उनकी गिनती दुनिया के सबसे आक्रामक बल्लेबाज में होती थी। क्रिकेट तीनों ही फॉर्मेट में उनका खेलने का अंदाज तूफानी होता था। यही कारण है कि उनके नाम टेस्ट में 2-2 तूफानी तिहरे शतक दर्ज हैं। सहवाग के रिटायरमेंट के बाद अब उनके बेटे क्रिकेट का ककहरा सीख रहे हैं। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, पिता वीरेंद्र सहवाग की तरह बेटे आर्यन ने भी क्रिकेट में बड़ा धमाका कर दिया है। 

आर्यवीर सहवाग ने दिल्ली के लिए कूच बिहार ट्रॉफी में दोहरा शतक ठोकते हुए सनसनी मचा दी है। 17 साल के आर्यवीर ने शिलांग के एमसीए क्रिकेट ग्राउंड पर नाबाद 200 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 34 चौके और दो छक्के जड़े। इस तरह वह सभी का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रहे। आर्यवीर की इस शानदार पारी की बदौलत दिल्ली की टीम 208 रनों की बढ़त हासिल करने में कामयाब रही। 

आर्यवीर ने खेली धमाकेदार पारी

सहवाग के बेटे आर्यवीर ने दिल्ली के लिए 229 गेंद में नाबाद 200 रन बनाए। अर्णव बुग्गा के साथ पारी का आगाज करने उतरे आर्यवीर ने अपनी इस खास पारी के दौरान कुल 36 बाउंड्री जड़ी। बुग्गा ने 108 गेंद में 114 रन की पारी खेली। मेघालय के 260 रन के जवाब में दिल्ली ने दूसरे दिन स्टंप तक 81 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 468 रन बना लिए थे। आर्यवीर दिन का खेल समाप्त होने तक धन्य नकरा के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे। धन्य 98 रन बनाकर खेल रहे हैं। कूच बिहार ट्रॉफी अंडर-19 आयु वर्ग के लिए भारत की प्रमुख बहु-दिवसीय घरेलू प्रतियोगिता है। 

इस साल की शुरुआत में आर्यवीर ने वीनू मांकड़ ट्रॉफी में मणिपुर के खिलाफ दिल्ली के लिए अंडर-19 डेब्यू किया था। उन्होंने 49 रन की शानदार पारी खेलकर अपनी धाक जमाई थी। इस तरह दिल्ली की टीम 49 रन से मैच जीतने में सफल रही थी। आर्यवीर जूनियर क्रिकेट में लगातार रन बना रहे हैं। पिछले साल सहवाग ने खुलासा किया था कि उनके बेटे आर्यवीर ने पहले ही आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट पर अपनी नज़रें गड़ा दी हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement