Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. विराट कोहली तोड़ पाएंगे सचिन तेंदुलकर का 100 शतकों का रिकॉर्ड, आसान भाषा में सारे समीकरण समझ लीजिए

विराट कोहली तोड़ पाएंगे सचिन तेंदुलकर का 100 शतकों का रिकॉर्ड, आसान भाषा में सारे समीकरण समझ लीजिए

Virat Kohli : सचिन तेंदुलकर ने जहां एक ओर सौ अंतरराष्ट्रीय शतक लगाए हैं, वहीं विराट कोहली अब तक 73 शतक पूरे कर चुके हैं।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Jan 12, 2023 14:39 IST, Updated : Jan 12, 2023 14:39 IST
Virat Kohli vs Sachin Tendulkar
Image Source : GETTY Virat Kohli vs Sachin Tendulkar

Virat Kohli International Centuries : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली अब 73 इंटरनेशनल शतक लगा चुके हैं। उनसे आगे अब केवल सचिन तेंदुलकर हैं। सचिन तेंदुलकर ने अंतरराष्ट्रीय मैचों में कितने शतक लगाए हैं, ये तो बच्चे बच्चे को पता है, क्योंकि ये आंकड़ा है ही इतना आसान। सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल मैचों में 100 शतक लगाए हैं। इसमें 49 शतक वन डे में और 51 शतक टेस्ट क्रिकेट में हैं। पूर्व कप्तान विराट कोहली लंबे समय से अपने फार्म से जूझ रहे थे और लगभग तीन साल तक उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं आया। लेकिन एशिया कप 2022 में उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में न केवल पहली सेंचुरी लगाई, बल्कि शतकों के सूखे को भी खत्म कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग की भी बराबरी कर ली है, जिनके नाम 71 शतक थे। इसके बाद फिर से विराट कोहली का बल्ला बोला और उन्होंने बैक टू बैक दो और शतक वन डे में लगा दिए। पहला बांग्लादेश के खिलाफ और दूसरा श्रीलंका के खिलाफ। अब विराट कोहली 73 शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। लेकिन सभी की जुबान पर यही सवाल है कि क्या विराट कोहली सचिन तेंदुलकर का सौ शतकों का कीर्तिमान तोड़ पाएंगे। तो चलिए आसान भाषा में समझते हैं कि क्या समीकरण हैं और विराट कोहली कहां तक जा सकते हैं। 

Sachin Tendulkar

Image Source : GETTY IMAGES
Sachin Tendulkar

34 साल की उम्र में सचिन तेंदुलकर ने लगा दिए थे 81 इंटरनेशनल शतक, विराट कोहली के नाम 73 शतक 

विराट कोहली इस वक्त 34 साल के हो गए हैं। अगर सही आंकड़ा आपको बताना हो तो कोहली इस वक्त 34 साल और 68 दिन के हो गए हैं। अब जरा सचिन तेंदुलकर की बात करते हैं, जब सचिन तेंदुलकर 34 साल के थे, तब तक उनके बल्ले से 81 शतक आ चुके थे। वहीं विराट कोहली के 73 शतक हैं। यानी सचिन तेंदुलकर से आठ कम। सचिन तेंदुलकर ने जब क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया था, तब उनकी उम्र करीब 38 साल की थी। सचिन तेंदुलकर ने करीब 24 साल क्रिकेट के मैदान पर गुजारे। वहीं विराट कोहली ने साल 2008 में डेब्यू किया था और उनको करीब 15 साल क्रिकेट में हो गए हैं। ये सवाल अलग है कि किसने कितने साल मैदान पर गुजारे, लेकिन विराट कोहली की उम्र भी अब बढ़ रही है। अगर विराट कोहली ने भी सचिन तेंदुलकर की तरह 24 साल तक क्रिकेट खेला तब तो वे सचिन का कीर्तिमान ध्वस्त कर ही देंगे, लेकिन ऐसा लगता नहीं, यानी विराट कोहली आठ साल तक और क्रिकेट खेलें, ऐसा संभव नजर नहीं आता। तब तक वे 42 साल के हो जाएंगे। सचिन तेंदुलकर की तरह अगर उन्होंने 38 या फिर 39 साल तक क्रिकेट खेला तो उनके पास अभी चार से पांच साल और हैं। 

Virat Kohli

Image Source : PTI
Virat Kohli

विराट कोहली फिटनेस कमाल की, इस वक्त क्रिकेट भी ज्यादा 
जब सचिन तेंदुलकर क्रिकेट खेलते थे, उस वक्त मैच क्रिकेट कम खेला जाता था, लेकिन अब क्रिकेट ज्यादा खेला जाता है, लेकिन बीच बीच सीरीज में खिलाड़ियों को रेस्ट भी दिया जाता है। सचिन तेंदुलकर के वक्त में टी20 क्रिकेट नहीं था, लेकिन अब टी20 भी है, लेकिन ये बात और है कि विराट कोहली अभी कितने दिन और टी20 खेलेंगे, ये देखना दिलचस्प होगा। लेकिन कुल मिलाकर देखा जाए और माना जाए कि विराट कोहली अभी पांच साल और इंटरनेशनल क्रिकेट खेलेंगे तो उनके पास सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका जरूर होगा। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि विराट कोहली अब जिस तरह के फार्म में आए हैं, उसे आने वाले कुछ और साल तक यूं ही जारी रखें। अगर विराट कोहली ने 95 तक भी शतक लगा दिए तो कुछ साल तक तो उन्हें इसलिए भी खेलाया जाता रहेगा, ताकि वे नया कीर्तिमान रच सकें। लेकिन सौ शतकों को आंकड़ा है बड़ा ही दिलचस्प। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement