Tuesday, March 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs ENG: पवेलियन में निराश दिखे विराट कोहली, फिर इस तरह से कप्तान रोहित ने बढ़ाया हौसला; देखें VIDEO

IND vs ENG: पवेलियन में निराश दिखे विराट कोहली, फिर इस तरह से कप्तान रोहित ने बढ़ाया हौसला; देखें VIDEO

IND vs ENG: भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले को 142 रनों से अपने नाम करने के साथ सीरीज में क्लीन स्वीप करने में सफल रही। अहमदाबाद में खेले गए आखिरी मैच में विराट कोहली भी 52 रनों की पारी खेलने में कामयाब रहे, लेकिन वह आउट होने के बाद पवेलियन में काफी निराश दिखाई दिए।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Feb 13, 2025 7:15 IST, Updated : Feb 13, 2025 7:15 IST
Virat Kohli And Rohit Sharma
Image Source : SCREENGRAB/X विराट कोहली और रोहित शर्मा

भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीनों मुकाबलों को अपने नाम किया और सीरीज में क्लीन स्वीप करने में भी सफलता हासिल की। इस वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया जिसमें टीम इंडिया के बल्लेबाजों के साथ गेंदबाजों का भी कमाल देखने को मिला। इस मैच में विराट कोहली के बल्ले से भी अर्धशतकीय पारी देखने को मिली जिसका इंतजार सभी क्रिकेट फैंस काफी बेसब्री से कर रहे थे। हालांकि कोहली अपनी इस पारी को शतक में बदलने में कामयाब नहीं हो सके, जिसके चलते वह आउट होने के बाद पवेलियन में काफी निराश भी दिखाई दिए जिसमें कप्तान रोहित शर्मा ने फिर उनका हौसला भी बढ़ाया।

रोहित ने कोहली की उनकी पारी पर दी शाबाशी

विराट कोहली पिछले काफी समय से खराब फॉर्म से जूझते हुए दिखाई दे रहे थे, जिसमें उनके बल्ले से एक अर्धशतकीय पारी भी देखने को नहीं मिली थी। इस वनडे सीरीज के पहले 2 मुकाबलों में भी कोहली का बल्ला खामोश ही रहा था, लेकिन तीसरे वनडे में कोहली अपने उसी पुराने अवतार में दिखाई दिए जिसमें उनके बल्ले से शानदार शॉट देखने को मिले और वह 50 रनों का आंकड़ा भी पार करने में कामयाब रहे। हालांकि 52 के निजी स्कोर पर कोहली आदिल रशीद को गेंद को समझने में गलती कर बैठे और विकेटकीपर फिल सॉल्ट को अपना कैच थमा दिया। कोहली इस तरह से आउट होने के बाद काफी निराश होकर पवेलियन की तरफ गए। इसके बाद उनकी ये निराशा ड्रेसिंग रूम के अंदर भी दिखाई दी जिसके बाद वहां पर बैठे कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें अपने पास बैठाने के साथ उनकी इस पारी की तारीफ की और फिर उनका हौसला भी बढ़ाया जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

कप्तान रोहित ने जीत के बाद टीम के प्रदर्शन जताई खुशी

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में जीत के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इस सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मैं बहुत बहुत खुश हूं जिस तरह से सीरीज आगे बढ़ी, हमें पता था कि चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। मुझे नहीं लगता कि हमने इस सीरीज में कुछ गलत किया है। जाहिर है कि कुछ चीजें हैं जिन पर हम ध्यान दे रहे हैं सुधार करने के लिए और मैं यहां खड़े होकर उन्हें समझाने नहीं जा रहा हूं। टीम में कुछ स्थिरता बनाए रखना सभी चीजें एकदम क्लियर रखना काफी जरूरी है। जाहिर है कि कोई भी चैंपियन टीम हर मैच में बेहतर प्रदर्शन करना चाहती है और आगे बढ़ना चाहती है। मैं स्कोर से बहुत खुश हूं। टीम में थोड़ी बहुत आजादी है कि आप मैदान पर जाकर अपनी पसंद के हिसाब से खेल सकते हैं। विश्व कप इसका एक बेहतरीन उदाहरण था और हम ऐसा करना जारी रखना चाहते हैं। कई बार ऐसा होगा कि यह सही जगह पर नहीं आएगा, लेकिन कोई बात नहीं।

ये भी पढ़ें

Champions Trophy 2025: वॉर्म अप मैचों का शेड्यूल आया सामने, पाकिस्तान ने इस स्क्वाड का किया ऐलान

मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान ने रचा इतिहास, ODI के इतिहास में पहली बार किया ऐसा

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement