Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. विराट कोहली ने कप्‍तान बनते ही चकनाचूर किया रोहित शर्मा का बड़ा कीर्तिमान, धोनी नंबर 1

विराट कोहली ने कप्‍तान बनते ही चकनाचूर किया रोहित शर्मा का बड़ा कीर्तिमान, धोनी नंबर 1

IPL 2023 Virat Kohli : विराट कोहली ने गुरुवार को एक बार फिर से आरसीबी की कप्‍तानी की और अपनी टीम को पंजाब किंग्‍स के खिलाफ जीत भी दिला दी।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Apr 21, 2023 12:52 IST, Updated : Apr 21, 2023 13:02 IST
Virat Kohli and Rohit Sharma
Image Source : PTI Virat Kohli and Rohit Sharma

Virat Kohli Rohit Sharma RCB vs PBKS : आईपीएल 2023 में गुरुवार का दिन ऐतिहासिक रहा। इस दिन आरसीबी और पंजाब किंग्‍स के बीच मोहाली में मैच खेला गया। मैच से पहले सब कुछ वैसा ही था, जैसा हमेशा होता है, लेकिन ठीक दोपहर तीन बजे आईपीएल और क्रिकेट फैंस चौंक गए, जब पता चला कि टॉस के लिए आरसीबी के कप्‍तान फॉफ डुप्‍लेसी नहीं आए हैं और विराटा कोहली मैदान पर नजर आए। पता चला कि फॉफ डुप्‍लेसी कुछ दिक्‍कत महसूस कर रहे हैं, इसलिए कप्‍तानी की जिम्‍मेदारी फिर से विराट कोहली के कंधों पर आ गई है। कप्‍तान विराट कोहली ने एक बार फिर से अपना वही जलवा दिखाया, जो दो साल पहले दिखता था और एक कड़ाकेदार मुकाबले में पहले खुद रन भी बनाए और पंजाब किंग्‍स के खिलाफ अपनी टीम को जीत भी दिला दी। इसके साथ ही विराट कोहली ने इस मैच में अपने साथी खिलाड़ी और आईपीएल में मुंबई इंडियंस के कप्‍तान रोहित शर्मा का एक कीर्तिमान भी ध्‍वस्‍त कर दिया। 

Virat Kohli and RCB Team

Image Source : PTI
Virat Kohli and RCB Team

विराट कोहली की कप्‍तानी में मोहम्‍मद सिराज ने लिए चार विकेट 

आरसीबी और पंजाब किंग्‍स के बीच खेले गए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के तेज गेंदबाज मोहम्‍मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी का मुजायरा पेश किया और अपनी टीम के लिए चार विकेट लिए। मोहम्‍मद सिराज ने पहले पंजाब किंग्‍स को शुरुआती झटके लिए और जब आखिर में मैच फंसा हुआ था और लग रहा था कि मैच किसी भी ओर जा सकता है, तब फिर से घातक गेंदबाजी कर आरसीबी को जीत दिला दी। मोहम्‍मद सिराज के लिए ये सीजन काफी अच्‍छा जा रहा है। वे आईपीएल 2023 में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इस बीच विराट कोहली की कप्‍तानी में किसी भी गेंदबाज ने आईपीएल में 15वीं बार कम से कम चार विकेट लिए हैं। इस मामले में सीएसके के कप्‍तान एमएस धोनी नंबर एक पर हैं। एमएस धोनी की कप्‍तानी में गेंदबाज 23 बार एक ही मैच में चार से ज्‍यादा विकेट ले चुके हैं। वहीं रोहित शर्मा की कप्‍तानी में 14 बार ये कारनामा हुआ है। यानी रोहित शर्मा और विराट कोहली बराबरी पर थे, लेकिन अब विराट कोहली आगे निकल गए हैं। वहीं रोहित शर्मा नंबर तीन पर चले गए हैं। हालांकि अभी देखना ये दिलचस्‍प होगा कि क्‍या विराट कोहली अगले मैच में भी अपनी टीम आरसीबी की कप्‍तानी करेंगे या फिर फॉफ डुप्‍लेसी की बतौर कप्‍तान वापसी होगी। लेकिन रोहित शर्मा के पास मौका होगा क‍ि वे फिर से विराट कोहली को पीछे छोड़ें, क्‍योंकि मुंबई इंडियंस की कप्‍तानी तो वे ही करेंगे। 

Rohit Sharma and Arjun Tendulkar

Image Source : AP
Rohit Sharma and Arjun Tendulkar

मोहम्‍मद सिराज ने पंजाब किंग्‍स के खिलाफ की शानदार गेंदबाजी 
इस बीच अगर मोहम्‍मद सिराज की बात की जाए तो मैच में उन्‍होंने एक तरह से कातिलाना गेंदबाजी की। उन्‍होंने चार ओवर में केवल 21 रन खर्च किए और चार प्‍लेयर्स को पवेलियन की राह भेजा। जिन्‍हें मोहम्‍मद सिराज ने आउट किया, उसमें अथर्व तायडे, लियाम लिविंगस्‍टेन, हरप्रीत बराड और नाथन एलिस शामिल रहे। वहीं हरप्रीत सिंह भाटिया को उन्‍होंने रन आउट भी किया। आरसीबी ने मैच में पहले बल्‍लेबाजी की और 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए। पंजाब के सामने जीत के लिए 175 रनों का टारगेट रहा। लेकिन पंजाब की पूरी टीम 150 रन ही बना सकी और 18.2 ओवर में ही आउट हो गई। इस तरह से आरसीबी ने 24 रन से इस मैच को अपने कब्‍जे में कर लिया। आईपीएल 2023 की अंक तालिका में आरसीबी की टीम अब छह में से तीन जीत और तीन हार के बाद छह अंक हासिल कर चुकी है और पांचवें नंबर पर है। 

Mohammad Siraj

Image Source : PTI
Mohammad Siraj

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement