Virat vs Babar: क्रिकेट की दुनिया में हर देश अपने सबसे बेहतरिन बल्लेबाजों की तुलना विराट कोहली से करता आया है। विराट कोहली ने पिछले कई सालों से अपनी बल्लेबाजी से सभी को हैरान किया है। आए दिन लोग पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की भी तुलना विराट कोहली से करते रहते हैं। लेकिन उन्हें भी ये अच्छी तरह से पता है कि पूरी दुनिया में अभी विराट कोहली जैसा बल्लेबाज मिल पाना काफी ज्यादा मुश्किल है। बाबर आजम भी विराट की बराबरी नहीं कर सकते। अब टीम के पूर्व खिलाड़ी अफरीदी ने भी इस बात को लेकर अपनी राय रखी है कि क्या विराट कोहली बेहतर हैं या बाबर आजम?
क्या बोले अफरीदी
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अपरीदी ने क्रिकेट शो के दौरान कहा कि मुझे इस बात पर कोई शक नहीं है कि वह इस वक्त दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज हैं। लेकिन उन्हें जो चिज उस लेवल पर पहुंचने से रोकती है जहां विराट कोहली या एबी डिविलियर्स जैसे बल्लेबाज है वो है फिनिशिंग। बाबर आजम ने खुद को एक मैच विनर के रूप में साबित नहीं किया है। आपको बता दे कि PSL में खेले जा रहे मैचों के दौरान बाबर आजम की बल्लेबाजी को लेकर काफी ज्यादा सवाल किए जा रहे हैं। वह टीम के लिए मैच फिनिश नहीं कर पा रहे हैं।
अपने ही साथी ने खोल दी पोल
शाहिद अफरीदी जिस क्रिकेट शो के दौरान ये सब बातें कर रहे थे, उस शो पर उन्हीं की टीम के एक साथी खिलाड़ी ने माना की बाबर आजम से कोई भी गेंदबाज डरता नहीं है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक भी उस शो का हिस्सा थे। उन्होंने ये बात माना कि बाबर आजम कहीं न कहीं पीछे रह जाते हैं। जब बात सामने वाले गेंदबाज को डोमिनेट करने की हो।
इमाम उल हक ने कहा कि हम टीम मिटिंग के दौरान इन बातों पर चर्जा करते हैं कि आप डोमिनेट नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि बाबर आजम को अब मैच फिनिश करना चाहिए और गेंदबाजों में उनके लिए एक डर भी होना चाहिए जो विराट कोहली को लेकर होती है। इमाम उल हक ने साफ कहा कि बाबर आजम को अपने स्ट्राइक रेट पर काम करने की जरूरत है।