Monday, January 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. कौन हैं विराट के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा, जिन्हें देख नतमस्तक हुए किंग कोहली

कौन हैं विराट के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा, जिन्हें देख नतमस्तक हुए किंग कोहली

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच से पहले विराट कोहली ने बचपन के कोच राजकुमार शर्मा के पैर छुए।

Written By: Govind Singh
Published : May 07, 2023 12:08 IST, Updated : May 07, 2023 12:08 IST
Virat Kohli
Image Source : TWITTER Rajkumar Sharma And Virat Kohli

Virat Kohli Childhood Coach: विराट कोहली की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ प्लेयर्स में होती है। उनकी विस्फोटक बैटिंग के सभी दीवाने हैं। कोहली की फुर्ती मैदान पर देखते ही बनती है। वह बेहतरीन बल्लेबाजी के साथ-साथ अपनी आक्रमत के लिए फेमस रहे हैं। कोहली जब बल्लेबाजी करने के लिए आते हैं, तो फैंस में एक अलग ही उत्साह रहता है। उनके नाम क्रिकेट जगत के कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं। आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उन्होंने शानदार अर्धशतक लगाया है। लेकिन इस मैच के बाद कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा चर्चा में आ गए हैं। आइए जानते हैं, उनके बारे में। 

कोच के छुए पैर 

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच से पहले सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली ग्राउंड में आकर बचपन के कोच राजकुमार शर्मा के पैर छुए। इसके बाद वह कोच से बातचीत करते हुए भी नजर आए। इसका वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है। कोहली के करियर के निखारने में कोच राजकुमार ने अहम भूमिका निभाई है। उनके ही मार्गदर्शन में कोहली ने दिल्ली राज्य की टीम को लीड किया था। 

कोच ने कोहली के लिए कही थी ये बात 

आरसीबी के द्वारा शेयर किए गए वीडियो में कोच राजकुमार शर्मा बताते हैं कि विराट कोहली अपने भाई और पिता के साथ एकेडमी में आए थे। कुछ दिनों के अंदर ही हमें पता चल गया कि ये लड़का दूसरों से अलग है। उन्होंने कहा कि कोहली बचपन से ऊर्जावान खिलाड़ी थे और बहुत ही एक्टिव थे। वह ग्राउंड पर बहुत ही मेहनत करते थे और पहले दिन ही सभी चीजें सीखना चाहना चाहते थे। 

ऐसा रहा कोच राजकुमार शर्मा का सफर 

विराट कोहली के कोच राजकुमार शर्मा का जन्म 18 जून 1965 को दिल्ली में हुआ था। वह बेहतरीन बल्लेबाज के साथ-साथ शानदार गेंदबाज भी रहे हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट (1986-1991) और लिस्ट ए मैचों में उन्होंने दिल्ली की तरफ से खेला था। साल 1998 में उन्होंने वेस्ट दिल्ली में क्रिकेट एडेकमी की स्थापना की, जिसमें विराट कोहली ने भी क्रिकेट की बारीकियां सीखीं हैं। 

राजकुमार शर्मा को साल 2016 में द्रोणाचार्य अवॉर्ड दिया गया था। इंटरनेशनल ट्राई सीरीज के लिए वह माल्टा नेशनल क्रिकेट टीम के कोच भी रह चुके हैं। अभी वह डीडीसीए में नेशनल पुरुष टीम के गेंदबाजी कोच हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement