Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. विराट कोहली ने बताया RCB से पहले इस टीम की थी उन पर नजर, 2008 ऑक्शन के अपने अनुभवों को किया शेयर

विराट कोहली ने बताया RCB से पहले इस टीम की थी उन पर नजर, 2008 ऑक्शन के अपने अनुभवों को किया शेयर

विराट कोहली साल 2008 से ही आरसीबी के साथ हैं और उन्हें फ्रेंचाइजी ने 2013 में डेनियल विटोरी की जगह कप्तान नियुक्त किया गया था। 

Written by: India TV Sports Desk
Published on: February 05, 2022 13:09 IST
Virat Kohli, Pradeep sangwan, Delhi cricket team, ICC Under 19 World cup 2008, Delhi daredevils, Del- India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM Virat Kohli

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के एक पॉडकास्ट में अपने उन अनुभवों को शेयर किया जब उन्हें पहली बार ऑक्शन के ड्रॉफ्ट में शामिल किया गया था। कोहली ने इस पॉडकास्ट में कहा कि आरसीबी के द्वारा उन्हें चुना जाना उनके जीवन का एक प्रभावशाली क्षण था, जिसका उन्हें तब बिल्कुल भी एहसास नहीं हुआ।

विराट कोहली साल 2008 से ही आरसीबी के साथ हैं और उन्हें फ्रेंचाइजी ने 2013 में डेनियल विटोरी की जगह कप्तान नियुक्त किया गया था। वहीं कोहली ने साल 2021 आईपीएल में यह घोषणा किया की वह अब टीम की कप्तानी नहीं करना चाहते हैं। हालांकि आईपीएल के 15 वें सीजन के लिए फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटेन किया है।

यह भी पढ़ें- ICC U19 WC 2022: इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल में भारत के इन पांच खिलाड़ियों पर रहेगी सबकी नजर

पॉडकास्ट में कोहली ने कहा, ''जिस समय आईपीएल के ड्राफ्ट में मेरा नाम आया था उस दौरान मैं अंडर 19 विश्व कप के लिए मलेशिया में था। उस दौरान अंडर 19 का डायनेमिक बिल्कुल अलग था क्योंकि आईपीएल में आने के बाद वेतन के लिहाज से एक बड़ा अंतर पैदा हो गया। उस समय सिर्फ एक बात ही चल रही थी कि अगर कोई खिलाड़ी जो भारत के नहीं खेला है उसे कितने में चुना जा सकता है। यहां तक की मेरे जैसे जैसे कई ऐसे खिलाड़ी थे जब उन्हें उनकी रकम पता चली तो वह काफी हैरान थे।''

उन्होंने कहा, ''आरसीबी के अलावा उस दौरान दिल्ली की टीम भी मुझे खरीदना चाहती थी लेकिन बाद में उन्होंने प्रदीप सांगवान को लिया। क्योंकि दिल्ली की टीम में एक लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाजी की जरूरत थी और उन्होंने मेरी जगह सांगवान को अपने साथ जोड़ा। सांगवान ने अंडर 19 विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। दिल्ली ने अपनी गेंदबाजी को मजबूती देने के लिए सांगवान को खरीद लिया और मैं आरसीबी की टीम में चला गया। यह मेरे लिए जीवन का एक प्रभावशाली क्षण था जो कि मुझे तब इसका एहसास नहीं हुआ था लेकिन अब जब भी मैं पीछे मुड़ कर देखता हूं तो अब चीजें अलग हो गई है।''

यह भी पढ़ें- जस्टिन लैंगर की जगह एंड्रयू मैकडोनाल्ड को बनाया गया ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का अंतरिम मुख्य कोच

आपको बता दें कि कोहली साल 2008 लेकर अब तक आईपीएल में आरसीबी के लिए 207 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने इस फ्रेंचाइजी के लिए 199 पारियों में 37.4 की औसत से 6283 रन बनाए जिसमें 42 अर्धशतक और 5 शतक भी शामिल है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement