Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. शतक लगाने के बाद कोहली का फील्डिंग में भी बड़ा कारनामा, सचिन तेंदुलकर को पछाड़ा; सिर्फ 2 भारतीय आगे

शतक लगाने के बाद कोहली का फील्डिंग में भी बड़ा कारनामा, सचिन तेंदुलकर को पछाड़ा; सिर्फ 2 भारतीय आगे

विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में बेहतरीन बैटिंग की है और शतक लगाया है। इसके बाद उन्होंने फील्डिंग में भी दम दिखाया है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Nov 24, 2024 21:40 IST, Updated : Nov 24, 2024 21:40 IST
Virat Kohli
Image Source : AP Virat Kohli

India vs Australia 1st Test Virat Kohli: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शिकंजा कस दिया है। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए 534 रनों का टारगेट दिया है, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया के 12 रनों पर ही दो विकेट गिर गए हैं। भारत के लिए मैच में विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल ने दमदार शतक लगाए हैं। लंबे समय बाद कोहली अपनी पुरानी लय में नजर आए और उन्होंने बैटिंग से सभी को अपना मुरीद बना लिया है। कोहली ने 100 रनों की पारी खेली है। 

सचिन तेंदुलकर को कर दिया पीछे

बेहतरीन बल्लेबाजी के बाद विराट कोहली ने फील्डिंग में भी अपना जलवा दिखाया है और सिर्फ एक कैच पकड़ते ही कमाल कर दिया है। उन्होंने मोहम्मद सिराज की गेंद पर पैट कमिंस का कैच पकड़ा। इसी के साथ उन्होंने भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे कर दिया है। विराट ने टेस्ट में 116 कैच और सचिन ने टेस्ट में 115 कैच हासिल किए हैं। 

कैच लेने के मामले में द्रविड़ और लक्ष्मण हैं आगे 

भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में अब विराट कोहली से ज्यादा कैच वीवीएस लक्ष्मण (135 कैच) और राहुल द्रविड़(209 कैच) ने पकड़े हैं। कोहली की गिनती दुनिया के बेहतरीन फील्डर्स में होती है और उनकी फुर्ती मैदान पर देखते ही बनती है। 

दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने दिखाया दम

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में भारतीय टीम ने 487 रन बनाए। टीम इंडिया के लिए यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली और केएल राहुल ने कमाल की बल्लेबाजी की। इन प्लेयर्स की वजह से ही टीम इंडिया बड़ा स्कोर बनाने में सफल रही। जायसवाल ने 161 रन, कोहली ने 100 रन और राहुल ने 77 रनों की पारी खेली। टीम इंडिया के पास पहली पारी के आधार पर 46 रनों की बढ़त थी। इसी वजह से उसने ऑस्ट्रेलिया को 534 रनों का टारगेट दिया है। 

यह भी पढ़ें: 

आप आईपीएल ऑक्शन देखते रहे, उधर पाकिस्तान को इस टीम ने ODI में बुरी तरह से पीट दिया

आपको भी सैलरी में नहीं मिला होगा इतना Hike, इस भारतीय प्लेयर की IPL कीमत में हुई 5500 फीसदी की बढ़ोतरी

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement