Sunday, March 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. रोहित शर्मा के बाद अब विराट कोहली ने रिटायरमेंट पर तोड़ी चुप्पी, ओलंपिक 2028 पर कही बड़ी बात

रोहित शर्मा के बाद अब विराट कोहली ने रिटायरमेंट पर तोड़ी चुप्पी, ओलंपिक 2028 पर कही बड़ी बात

विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतने के बाद IPL 2025 में खेलने के लिए तैयार हैं। कोहली आरसीबी की ओर से जलवा बिखेरते नजर आएंगे।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Mar 15, 2025 21:02 IST, Updated : Mar 15, 2025 21:05 IST
Virat Kohli
Image Source : @RCBTWEETS विराट कोहली

टीम इंडिया ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम किया। इसके साथ ही अटकलें लगाई जाने लगी कि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली वनडे क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। हालांकि खिताब जीतने के बाद ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। चैंपियन बनने के साथ ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपने करियर को लेकर लगाई जा रही तमाम अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि वह अभी वनडे क्रिकेट को अलविदा कहने नहीं जा रहे हैं। रोहित के बाद अब विराट कोहली ने वनडे में अपने भविष्य को लेकर बड़ा खुलासा किया है। 

विराट कोहली ने साफ कर दिया है कि वह फिलहाल रिटायरमेंट लेने के बारे में नहीं सोच रहे हैं। 36 साल के कोहली का कहना है कि वह अब भी क्रिकेट का आनंद ले रहे हैं। हाल ही में दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के बाद उनके संन्यास को लेकर अटकलें तेज हो गई थीं। हालांकि, अब उन्होंने इसको लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है। IPL 2025 से पहले RCB इनोवेशन लैब के एक कार्यक्रम में कोहली ने साफ किया कि घबराइए नहीं, वह कोई ऐलान नहीं कर रहे हैं। सब कुछ ठीक है। उन्हें अब भी खेलने में मजा आ रहा है।

रिकॉर्ड्स के लिए नहीं खेलते कोहली

उन्होंने यह भी कहा कि अब वह रिकॉर्ड्स या उपलब्धियों के लिए नहीं खेलते, बल्कि खेल का आनंद लेने और प्रतिस्पर्धा के लिए मैदान पर उतरते हैं। कोहली ने कबूल किया कि प्रतिस्पर्धी भावना किसी भी खिलाड़ी को खेल से दूर जाने का फैसला आसानी से नहीं लेने देती। इस बारें में उन्होंने राहुल द्रविड़ के साथ हुई दिलचस्प बातचीत का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि राहुल भाई ने उनसे कहा था कि यह समझना मुश्किल होता है कि आप अपने जीवन के किस मोड़ पर खड़े हैं। कभी-कभी खराब फॉर्म में आपको लगता है कि अब बस बहुत हो गया, लेकिन ऐसा जरूरी नहीं है।

ओलंपिक 2028 में खेलने पर ली चुटकी 

किंग कोहली ने कहा कि जब भी वह इस फैसले तक पहुंचेंगे, उनकी प्रतिस्पर्धी भावना इसे कबूल करने में सबसे बड़ी चुनौती होगी। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि यह फैसला एक महीने में आ जाए, हो सकता है 6 महीने लगें। लेकिन फिलहाल, वह अपने जीवन के इस पड़ाव पर बहुत खुश हैं। ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल किए जाने पर कोहली ने कहा कि क्रिकेट के लिए यह काफी अच्छी बात है। उन्हें नहीं पता कि वह 2028 ओलंपिक में खेलेंगे या नहीं। उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि शायद, वह बस फाइनल में चुपके से खेलने जा सकते हैं और मेडल जीतकर घर वापस आ सकते हैं। 

(PTI Inputs) 

यह भी पढ़ें:

गजब! T20I क्रिकेट में बना सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड, सुपर ओवर में पहली बार हुआ ऐसा करिश्मा

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों की फिर हुई भयंकर बेइज्जती, एक भी खिलाड़ी नहीं बिका

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement