Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs SA : विराट कोहली के फिटनेस पर केएल राहुल ने दिया बड़ा अपडेट, नेट्स में आए थे नजर

IND vs SA : विराट कोहली के फिटनेस पर केएल राहुल ने दिया बड़ा अपडेट, नेट्स में आए थे नजर

कप्तान कोहली पीठ के ऊपरी हिस्से में जकड़न के कारण दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाये थे जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने सात विकेट से जीत दर्ज करके सीरीज 1-1 से बराबर की।

Edited by: India TV Sports Desk
Updated on: January 07, 2022 10:08 IST
Virat Kohli, Rahul Dravid, KL Rahul, India vs South Africa, India vs South Africa 2021-22, Cape Town- India TV Hindi
Image Source : GETTY Virat Kohli

Highlights

  • कप्तान कोहली पीठ के ऊपरी हिस्से में जकड़न के कारण दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाये थे
  • राहुल ने मोहम्मद सिराज की हैमस्ट्रिंग की चोट पर भी बात की जो उन्हें दूसरे टेस्ट के दौरान लगी थी

भारत के कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल ने गुरुवार को कहा कि विराट कोहली ने नेट्स पर अभ्यास शुरू कर दिया है और उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के निर्णायक मैच के लिये फिट हो जाना चाहिए। कप्तान कोहली पीठ के ऊपरी हिस्से में जकड़न के कारण दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाये थे जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने सात विकेट से जीत दर्ज करके सीरीज 1-1 से बराबर की। 

राहुल ने मैच के बाद कहा, ‘‘विराट पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं, पिछले कुछ दिनों से नेट पर अभ्यास कर रहे हैं और दौड़ लगा रहे हैं। मुझे लगता है कि उन्हें ठीक होना चाहिए।’’ 

यह भी पढ़ें- IND vs SA : क्या ऋषभ पंत से 'नाराज' हैं कोच राहुल द्रविड़? प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया यह संकेत

 

मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने भी बाद में संवाददाताओं से बातचीत में कोहली की फिटनेस पर जानकारी दी। कोच ने कहा, "वह फिट लग रहा है और नेट्स पर अभ्यास कर रहा है।’’ 

राहुल ने मोहम्मद सिराज की हैमस्ट्रिंग की चोट पर भी बात की जो उन्हें दूसरे टेस्ट के दौरान लगी थी। चोट के बावजूद सिराज मैच में गेंदबाजी करते रहे लेकिन अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाये।

 उन्होंने कहा, ‘‘ सिराज बेहतर महसूस कर रहा है। कुछ दिनों के विश्राम से उसे मदद मिल सकती है। हमारे पास उपयोगी गेंदबाज हैं तथा इशांत शर्मा और उमेश यादव इंतजार कर रहे हैं।’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement