Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs SA: विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में जड़ा दूसरा सबसे धीमा अर्धशतक, साथ बनाए ये रिकॉर्ड

IND vs SA: विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में जड़ा दूसरा सबसे धीमा अर्धशतक, साथ बनाए ये रिकॉर्ड

पहले टेस्ट की दोनों पारियों में ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद को खेलने के प्रयास में आउट हुए कोहली ने केपटाउन टेस्ट में संयम दिखाया। खाता खोलने के लिए उन्होंने 15 डॉट गेंद खेली थी।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : January 11, 2022 19:57 IST
Virat Kohli scored the second slowest half-century in Test cricket, made these records with IND vs S
Image Source : AP Virat Kohli scored the second slowest half-century in Test cricket, made these records with IND vs SA

Highlights

  • विराट कोहली ने 159 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा
  • यह उनके टेस्ट करियर का दूसरा सबसे धीमा अर्धशतक है
  • भारत ने पहली पारी में 223 रन बनाए

भारतीय कप्तान विराट कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में जारी तीसरे और निर्णायक मैच में शानदार पारी खेल रहे हैं। एक छोर को संभाले हुए कोहली ने 159 गेंदों पर टेस्ट करियर का 28वां अर्धशतक पूरा किया। यह कोहली के करियर का दूसरा सबसे धीमा अर्धशतक है, इससे पहले उन्होंने 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर में 171 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा था। कोहली का यह अर्धशतक भले ही धीमा हो, लेकिन टीम के लिए यह काफी कारगार साबित हो रहा है।

Australian Open: वीजा केस जीतने के बाद नोवाक जोकोविच ने शुरू किया अभ्यास

पहले टेस्ट की दोनों पारियों में ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद को खेलने के प्रयास में आउट हुए कोहली ने केपटाउन टेस्ट में संयम दिखाया। खाता खोलने के लिए उन्होंने 15 डॉट गेंद खेली थी। 

कोहली ने सेना देशों में बतौर भारतीय कप्तान सबसे ज्यादा बार 100 से अधिक गेंदें खेली है। यह 17वीं बार है जब कोहली इन देशों में 100 से अधिक गेंद खेले हैं। इस सूची में दूसरे स्थान पर महेंद्र सिंह धोनी है जिन्होंने ये कारनामा 7 बार किया था।

कीवी पेसर काइल जैमीसन पर लगा जुर्माना, बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में इस्तेमाल की थी ‘अनुचित भाषा’

विराट कोहली का यह साउथ अफ्रीका में 5वां अर्धशतक है और वह अफ्रीकी सरजमीं पर सबसे ज्यादा अर्धशतक बनाने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं। इस मामले में कोहली ने सौरव गांगुली, चेतेश्वर पुजारा और वीवीएस लक्षमण को पछाड़ा है। साउथ अफ्रीका में सबसे अधिक 8 अर्धशतक सचिन तेंदुलकर ने लगाए हैं।

बात मुकाबले की करें तो खबर लिखे जाने तक भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 175 रन बना लिए हैं। कोहली के साथ शार्दुल ठाकुर बल्लेबाजी कर रहे हैं। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement