Virat Kohli IPL Records : दुनियाभर के क्रिकेट फैंस इंतजार कर रहे हैं 22 मार्च का। इस दिन इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2024 का आगाज होगा। पहले दिन सीएसके और आरसीबी की टीमें आमने सामने होंगी। आरसीबी का नाम आते ही जेहन में सबसे पहले विराट कोहली का नाम आता है। ये बात और है कि कोहली ने अब आईपीएल में कप्तानी छोड़ दी है और उनकी जगह फॉफ डुप्लेसी के हाथ में रॉयल चैलेंजर्स की कमान है। इस बीच हम आपको आईपीएल के कुछ अनोखे कीर्तिमानों के बारे में बता रहे हैं। ऐसा ही एक रिकॉर्ड विराट कोहली ने साल 2016 के आईपीएल में रचा था, जो आज तक टूटा नहीं है।
कोहली की लंबे समय बाद होगी मैदान पर वापसी
विराट कोहली लंबे समय बाद क्रिकेट के मैदान पर नजर आने वाले हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से कोहली ने खुद ही अपना नाम वापस लिया था। इसी बीच वे एक बार फिर से पिता बने। अब लंबे ब्रेक के बाद कोहली की वापसी होगी 22 मार्च को, जब उनकी टीम सीएसके से भिड़ती हुई नजर आएगी। विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट ही नहीं, आईपीएल के भी एक बड़े खिलाड़ी हैं, कितने ही कीर्तिमान उनके नाम है, जो अब तक टूटे नहीं हैं। इस बार भी फैंस यही उम्मीद कर रहे हैं कि कोहली का बल्ला उसी अंदाज में चले, जिस तरह से साल 2016 में बतौर कप्तान चला था। हालांकि इसके बाद भी आरसीबी की टीम आईपीएल का खिताब अपने नाम नहीं कर पाई थी।
विराट ने साल 2016 में बना दिए थे 973 रन
साल 2016 के आईपीएल के विराट कोहली के लिए अभी तक याद किया जाता है। इस साल कोहली ने एक ही सीजन में 973 रन ठोक दिए थे। इससे पहले और इसके बाद से अब तक दुनिया का कोई भी खिलाड़ी इसके आसपास भी नहीं पहुंच पाया है, इसे तोड़ने की तो बात ही अलग है। विराट कोहली ने उस साल अपनी टीम के लिए 16 मैच खेले और 81.08 की औसत से 973 रन बना दिए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 152.03 का रहा। उन्होंने चार शतक और 7 अर्धशतक लगाने में कामयाबी हासिल की। 16 मैचों में केवल एक ही बार ऐसा हुआ, जब वे शून्य पर आउट हुए, नहीं तो बाकी सभी मैचों में उनके बल्ले से खूब रन निकले थे। उन्होंने उस साल 84 चौके और 38 छक्के लगाए थे। इसी से समझा जा सकता है कि कोहली की फार्म किस तरह की रही होगी।
शुभमन गिल ने साल 2023 में बनाए थे 890 रन
जैसा कि हमने पहले ही बताया कि इस रिकॉर्ड के आसपास भी कोई नहीं पहुंचा, तोड़ना तो बाद की बात है। अब तक आईपीएल के एक सीजन में 900 रन किसी भी बल्लेबाज ने नहीं बनाए हैं। साल 2023 के आईपीएल में शुभमन गिल इसके करीब जरूर आए थे, लेकिन फिर चूक गए। गिल ने पिछले ही साल 890 रन बनाए थे। वहीं जॉस बटलर साल 2022 के आईपीएल में 863 रन बनाने में कामयाब रहे थे। डेविड वार्नर ने साल 2016 के ही आईपीएल में 848 रन बनाए थे। बाकी कोई भी बल्लेबाज 800 का आंकड़ा पार नहीं कर पाया है। कोहली की टीम 973 रन बनाने क बाद भी खिताब नहीं जीत पाई थी, वहीं डेविड वार्नर ने 848 रन बनाकर भी बतौर कप्तान एसआरएच के लिए ट्रॉफी जीत थी। अब देखना होगा कि क्या कोहली का ये कीर्तिमान कभी टूट पाएगा। साथ ही जब कोहली की वापसी मैदान पर होगी तो वे कैसा प्रदर्शन करते हैं।
इंडिया टीवी पर खेल की ये खबरें भी पढ़ें
WPL Eliminator : RCB और MI के सामने बड़ी चुनौती, कौन पड़ेगा किस पर भारी!
ICC ने इस नियम को किया परमानेंट लागू, गलती करने पर फील्डिंग टीम को उठाना पड़ेगा भारी नुकसान