Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. कोहली के 100वें टेस्ट के गवाह नहीं बन पाएंगे दर्शक, बंद दरवाजों के पीछे खेला जाएगा मोहाली टेस्ट

कोहली के 100वें टेस्ट के गवाह नहीं बन पाएंगे दर्शक, बंद दरवाजों के पीछे खेला जाएगा मोहाली टेस्ट

भारत और श्रीलंका के बीच 4 मार्च से मोहाली के पीसीए आईएस बिंद्रा स्टेडियम में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है। 

Written by: India TV Sports Desk
Published : February 26, 2022 15:50 IST
विराट कोहली
Image Source : GETTY IMAGES विराट कोहली

भारत और श्रीलंका के बीच 4 मार्च से मोहाली के पीसीए आईएस बिंद्रा स्टेडियम में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है। सीरीज का पहला मुकाबला विराट कोहली का 100वां टेस्ट मैच होगा जो बंद दरवाजों के पीछे दर्शकों के बिना खेला जाएगा। 

पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के सीईओ दीपक शर्मा ने एएनआई से बातचीत में कहा, "भारत और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट बिना किसी दर्शक के बंद दरवाजे के पीछे खेला जाएगा।" बता दें, भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच मोहाली में खेलेगा। दूसरा टेस्ट मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।

विराट कोहली टेस्ट मैचों में पहली बार भारत की अगुवाई कर रहे रोहित शर्मा के नेतृत्व में अपना 100वां टेस्ट मैच खेलेंगे। कोहली ने 99 टेस्ट में 50.39 की औसत से 7962 रन बनाए हैं, जिसमें 27 टन उनके नाम हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement