Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. कोहली के पास ऐतिहासिक कीर्तिमान बनाने का मौका, जो एडिलेड में कोई विदेशी बल्लेबाज ना बना सका

कोहली के पास ऐतिहासिक कीर्तिमान बनाने का मौका, जो एडिलेड में कोई विदेशी बल्लेबाज ना बना सका

Virat Kohli: विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में शतक ठोककर फॉर्म में लौट आए हैं और अब फैंस को उनसे दूसरे टेस्ट में बड़ी पारी की उम्मीद होगी।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Nov 28, 2024 5:45 IST, Updated : Nov 28, 2024 6:00 IST
Virat Kohli
Image Source : AP Virat Kohli

Virat Kohli Runs: विराट कोहली का बल्ला हमेशा से ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जमकर चलता है और वह खूब रन बनाते हैं। इसकी बानगी फैंस पहले टेस्ट में देख चुके हैं। जहां न्यूजीलैंड के खिलाफ कोहली रन बनाने के लिए जूझ रहे थे। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम सामने आते ही वह टूट पड़े और दमदार शतक लगाकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। वह अपनी पुरानी फॉर्म में लौट आए हैं और दूसरे टेस्ट में बड़ी पारी खेलने के लिए बेकरार होंगे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर से एडिलेड ओवल के ग्राउंड पर खेला जाएगा। ये डे-नाइट टेस्ट मैच होगा। 

सिर्फ 43 रन बनाते ही कोहली करेंगे कमाल

विराट कोहली ने एडिलेड ओवल के ग्राउंड पर अभी तक 11 इंटरनेशनल मैचों में कुल 957 रन बनाए हैं। अब अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट में वह 43 रन और बना लेते हैं, तो वह इस ग्राउंड पर इंटरनेशनल क्रिकेट में हजार रन पूरे कर लेंगे और ऐसा करने वाले पहले विदेशी बल्लेबाज बनेंगे। अभी तक कोई भी विदेशी बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड ओवल के ग्राउंड पर इंटरनेशनल क्रिकेट में 1000 रन नहीं बना पाया है। कोहली के बाद दूसरे नंबर वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा हैं उन्होंने एडिलेड के मैदान पर इंटरनेशनल क्रिकेट के 11 मैचों में 940 रन बनाए हैं। 

कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बना चुके 3000 से ज्यादा रन

विराट कोहली को हमेशा से ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रन बनाना पसंद है और इस बात की गवाही आंकड़े भी देते हैं। कोहली ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 26 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिसमें 2147 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 9 शतक और 5 अर्धशतक भी जड़े हैं। 

भारत ने जीते हैं 3 डे-नाइट टेस्ट मैच

भारतीय टीम ने अभी तक कुल चार डे-नाइट टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से तीन जीते हैं और सिर्फ एक हारा है। लेकिन टीम इंडिया ने जो डे-नाइट टेस्ट मैच गंवाया है। वह ऑस्ट्रेलिया से ही एडिलेड ओवल के मैदान पर साल 2020 में हारा है।  

यह भी पढ़ें: 

भारत दौरे के लिए वेस्टइंडीज की टीम का ऐलान, संन्यास के बाद इस प्लेयर की पहली बार ODI में वापसी

ऑस्ट्रेलिया दौरे से स्टार भारतीय खिलाड़ी बाहर, BCCI ने किया रिप्लेसमेंट का ऐलान

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement