Monday, January 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs AUS: कोहली के रिटायरमेंट की चर्चा पर आया पैट कमिंस का बयान, कहा - ऐसा नहीं होना चाहिए

IND vs AUS: कोहली के रिटायरमेंट की चर्चा पर आया पैट कमिंस का बयान, कहा - ऐसा नहीं होना चाहिए

IND vs AUS: विराट कोहली के लिए ऑस्ट्रेलिया का इस बार दौरा काफी बुरा साबित हुआ जिसमें वह पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में तो शतकीय पारी खेलने में कामयाब हुए लेकिन इसके बाद वह एक भी अर्धशतकीय पारी भी नहीं खेल पाए, जिसमें उन्होंने पूरी सीरीज में सिर्फ 23.75 के औसत से 190 रन बनाए।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Jan 05, 2025 20:46 IST, Updated : Jan 05, 2025 20:46 IST
Virat Kohli And Pat Cummins
Image Source : GETTY विराट कोहली और पैट कमिंस।

Pat Cummins On Virat Kohli: ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पैट कमिंस की कप्तानी में भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 को 3-1 से अपने नाम किया। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए सीरीज के आखिरी मुकाबले को मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तीनों के अंदर ही 6 विकेट से उसे अपने नाम कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की टीम 10 साल के बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को अपने नाम करने में कामयाब हुई। वहीं इस सीरीज में टीम इंडिया की हार की सबसे बड़ी वजह अनुभवी खिलाड़ियों का बल्ले से बेहद खराब प्रदर्शन रहा जिसमें सबसे ज्यादा आलोचना का सामना विराट कोहली को करना पड़ा है जिनका इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में बल्ला जमकर बोलता हुआ दिखाई देता था, लेकिन इस बार पर्थ में खेले गए मुकाबले को छोड़कर उनका बाकी पूरी सीरीज में बल्ला पूरी तरह से खामोश ही दिखा। वहीं ऐसे में उनके संन्यास को लेकर भी चर्चा काफी तेज देखने को मिली है जिसको लेकर अब ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस का बयान भी सामने आया है।

अगर कोहली का ये आखिरी ऑस्ट्रेलिया दौरा है तो इसका दुख है

पैट कमिंस ने सिडनी टेस्ट मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि उनके खिलाफ खेलना हमेशा शानदार रहता है क्योंकि वह खेल में एक अलग तरह का रोमांच लेकर आते हैं जिसका आनंद सभी लेते हैं और उनकी रणनीति भी कुछ इसी तरह की आक्रामकता की रहती है। वह पिछले एक दशक से स्टार बल्लेबाज रहे हैं और यदि उनका ये ऑस्ट्रेलिया का आखिरी दौरा है तो इसका मुझे दुख है। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब अगली टेस्ट सीरीज में काफी समय है, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम को अब भारत का दौरा करना है।

बुमराह के गेंदबाजी ना करने का मिला फायदा

सिडनी टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम जब टारगेट का पीछा करने उतरी तो उन्हें जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी का सामना नहीं करना पड़ा जो इस पूरी टेस्ट सीरीज में कंगारू बल्लेबाजों के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द रहे। दरअसल बुमराह को पहली पारी में गेंदबाजी के दौरान कमर में दर्द की शिकायत हुई थी जिसके बाद वह दूसरे दिन के खेल के बीच ही मैदान छोड़कर सीधे स्कैन कराने चले गए थे। वहीं तीसरे दिन के खेल में वह टीम इंडिया की बल्लेबाजी के दौरान ही खेलने उतरे थे। पैट कमिंस ने इस बात को स्वीकार किया कि बुमराह के गेंदबाजी नहीं करने से उनकी टीम के लिए इस चारगेट को हासिल करना थोड़ा आसान जरूर हो गया था।

ये भी पढ़ें

IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह का एक और बड़ा रिकॉर्ड, भारतीय क्रिकेट में ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

PSL 2025 से पहले रिटेंशन लिस्ट आई सामने, बाबर, शाहीन समेत इतने प्लेयर्स की खुली किस्मत

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement